
महिला चिकित्सक से अभद्रता, तीन पर मामला दर्ज
नैनपुर। सिविल अस्पताल नैनपुर का एक मामला सामने आया जहां बीती रात नगर के कुछ युवा इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर एवं युवाओं के बीच इलाज को लेकर वाद विवाद हो गया और वाद विवाद इतना बढ़ गया कि नैनपुर हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर श्वेता पटेल के साथ अभद्रता की गई। इसी के साथ अज्ञात युवाओं के द्वारा सिविल अस्पताल के गेट पर ड्यूटी कर रहे गार्ड के साथ मारपीट की तथा अस्पताल परिसर में तोडफ़ोड़ की गई। इस सम्बंध मे अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि युवाओं ने एमएलसी कर रही डॉक्टर श्वेता पटेल के रूम पर रखे सामान को बिखेर दिया। घटना की जानकारी बीएमओ डॉ सुरेंद्र वरकडे को दी गई बीएमओ के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस थाने में दी है। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होना बताया गया है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बयान के आधार पर मामला कायम किया है। वहीं अस्पताल के सभी डॉक्टरों का कहना है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। घटना के बाद से समस्त डॉक्टरों ने हड़ताल में जाने के लिए डॉक्टर बी एम ओ का आवेदन दे दिया है और अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं वही डॉक्टर ने बताया कि केवल इमरजेंसी के लिए सेवाएं दी जाएंगी। थाना प्रभारी आर एम दुबे का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर आईपीसी की धारा 186, 353, 294, 506, 323, 427 /34 एंव 3, 4 लोक सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने एंव मेडिकल प्रोटेक्शन के तहत सागर शर्मा एंव दो अन्य पर मामला कायम किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
Published on:
18 Oct 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
