16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story-: ज्ञान, विज्ञान, अध्यात्म, योग, आयुर्वेद, व उद्योग व्यापार हर क्षेत्र में भारत हमेशा आगे रहा

विश्व गुरु भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Google source verification

मंडला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाइ के तत्वावधान में विश्व गुरु भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मंडला नगर के कार्यकर्ता व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि आरडी कॉलेज के प्राचार्य विजेंद्र चौरसिया ने बताया कि जब हम सब मिलकर एक साथ एक शक्ति से अपने संस्कृति पर गर्व करेंगे। अपने सनातन धर्म का पालन करेंगे। उस पर गर्व करेंगे, अपने महापुरुषों, अपने देश के बलिदानियों पर गर्व करेंगे।

अपने बच्चों को अपने आने वाले पीढ़ी को अपने मां भारती के वीर वीरांगनाओं की शौर्यगाथा सुनाएंगे। हर बालक को प्रताप, शिवाजी, गुरुगोविंद, बैरागी, बिरसा, तिलका, बालिका को दुर्गावती, लक्ष्मीबाई, पद्मिनी, झलकारी, अवंती, जैसे बनने की प्रेरणा देंगे।

बलिदान की राह पर ही चलकर देश स्वाधीनता को प्राप्त कर पाया

एबीवीपी के प्रांत जनजाति छात्र कार्य प्रमुख, डिंडोरी जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया ने बताया कि विश्व के नक्शे में भारत को जब हम आज देखते हैं, तो विभाजन के दंश के कारण आज उसका क्षेत्रफल सीमित होते होते रह गया है। लेकिन अविभाजित भारत के मानचित्र को देखते हैं, तो गर्व की अनुभूति के साथ मस्तक ऊंचा हो जाता है। हां अविभाजित भारत, जो विश्वगुरु बनकर विश्व को नेतृत्व प्रदान करता था। विश्व को शिक्षा देने का कार्य करता था, एक ऐसा विश्वगुरु देश, जिसके पास धन संपदा वैभव का अथाह भंडार भरा पड़ा था। ज्ञान, विज्ञान, अध्यात्म, योग, आयुर्वेद, उद्योग, व्यापार हर क्षेत्र में भारत विश्वगुरु रहा है, बलिदानों की राहों पर भी भारत विश्वगुरु है, बलिदानों की राहों पर ही चलकर देश स्वाधीनता को प्राप्त कर पाया। इस देश के सपूतों ने अपने संबल से, अपने कौशल से पुन मां भारती को धन धान्य से भर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरएसएस के विभाग प्रचारक पंकज पांडे, रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला प्राचार्य विजेंद्र चौरसिया, प्रांत जनजाति छात्र कार्य प्रमुख व डिंडोरी जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया, मंडला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैंस, जिला प्रमुख राकेश शुक्ला, पूर्व कार्यकर्ता सतेंद्र पटवा, विजेंद्र सूर्याम, जिला संयोजक वागीश पटेल, नगर मंत्री प्रिंस सिंह, भाग संयोजक सुमित श्रीवास, नगर सह मंत्री मदन शाह परते, कार्यालय मंत्री विवेक महेश्वरी, कार्यालय सह मंत्री शौर्यन कचवाहा, हर्ष यादव, राजेंद्र बंजारा, याकूब ध्रुव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।