27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों में ट्रेफिक सेंस लगाने की पहल

यातायात थाने में बनेगा ट्रैफिक म्यूजियम  

2 min read
Google source verification
सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों में ट्रेफिक सेंस लगाने की पहल

सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों में ट्रेफिक सेंस लगाने की पहल

मंडला. रोड साइन, ट्रैफिक सिग्नल, रोड इंजीनियरिंग, हाईवे की सड़कों के डिजाइन और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव यह सब जानकारी यातायात थाने के परिसर में एक ही स्थान पर मिल जाएगी। जल्द ही थाना परिसर में ट्रैफिक म्यूजियम बनाया जा रहा है, जिसमें आम जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी यातायात नियमों की बारीकी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर जिले में ट्रैफिक जागरूकता को बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक म्यूजियम का प्लान कर रही है। जिसमें यात्रा संबंधी सभी जानकारियों को मॉडल के रूप में लगाया जाएगा। जिसका आसानी से भ्रमण कर इन्हें देखा जा सकता है एवं इनसे बच्चे सीख सकते हैं और जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस म्यूजियम में हाईवे सड़कों की डिजाइन, रोड इंजीनियरिंग, साइन बोर्ड के मॉडल सड़क सुरक्षा उपकरण एवं फोटो गैलरी लगाई जाएगी।

आकर्षण के साथ प्रशिक्षण केंद्र

ट्रैफिक म्यूजियम विशेष रूप से स्कूली बच्चों के आकर्षण का केंद्र होगा। बच्चे ऐसे स्थानों पर भ्रमण कर जागरूकता संबंधी जानकारियों को सीख सकेंगे बच्चों के माध्यम से हर वर्ग तक यह जानकारियां पहुंचेगी और लोगों में ट्रैफिक सेंस आएगा। म्यूजियम में यातायात से संबंधित विषयों के मॉडल बनाए जाएंगे। जिसके माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि सड़कों पर चलने का व्यवहार और दुर्घटनाओं के कारण क्या होते हैं, दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है, रोड साइन का उपयोग क्या है और सड़कों पर बनने वाले आर्टिकल्स क्यों होते हैं जिससे कि लोग इसे जान सकें और इसका उपयोग कर दुर्घटनाओं से बच सकें। परिसर में भ्रमण करने आए आगंतुकों को विभिन्न प्रकार के लाइसेंसों की जानकारी एवं लाइसेंस बनवाए जाने के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के साथ वाहनों के आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता के बारे में बताया जाएगा।

सुन सकेंगे म्यूजिकल इन्फॉर्मेशन

ओपन म्यूजियम में भ्रमण के दौरान छात्र छात्राएं म्यूजिकल इन्फॉर्मेशन का आनंद ले सकेंगे। जिसके माध्यम से सुनकर भी जागरूकता और यातायात नियमों संबंधी जानकारी सीखी जा सकेगी।