18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- जिले में तैयार होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान, स्टेडियम में मिलेगी विशेष ट्रेनिंग

पहली कुश्ती एकेडमी का महात्मा गांधी स्टेडियम न्यू हॉल में शुभारंभ

Google source verification

मंडला. जिले में कुश्ती के विकास व कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जिले की पहली कुश्ती एकेडमी का महात्मा गांधी स्टेडियम न्यू हॉल में शुभारंभ किया गया है। एकेडमी के संचालक व एनआईएस कुश्ती कोच शिवम सिंधिया वासु ने बताया कि जिले के बालक एवं बालिका पहलवानों को सुबह शाम स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएंगे। बजरंग कुश्ती एकेडमी को स्थापित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा व जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। कुश्ती एकेडमी का शुभारंभ भगवान बजरंगबली व कुश्ती मैट का पूजन कर बजरंगबली के उद्घोष के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष व जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद कछवाहा उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला कुश्ती संघ के सचिव चंद्रशेखर सिंधिया, पार्षद विनय वरदानी, कामिनी चौधरी, वंदना कछवाहा, धनेश्वर नंदा, कुश्ती संघ के कार्यकारी सचिव संदीप कछवाहा, वाजिद खान, उपाध्यक्ष आनंद सोनी, महेश सिंधिया, भारतीय कुश्ती शैली संघ के उपाध्यक्ष सतीश मरकाम, वरिष्ठ पहलवान संदीप सिंधिया, क्रिकेट एसोसिएशन से सुधीर उपाध्याय, सेव स्टेडियम ग्रुप से समीर बाजपेई, वूशु कोच पूर्णिमा रजक, फुटबॉल कोच पंकज उसराठे, तीरंदाजी कोच जसवंत अहिरवार, प्रबल चौरसिया, नयन चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

 

 

मंडला. जिले में कुश्ती के विकास व कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जिले की पहली कुश्ती एकेडमी का महात्मा गांधी स्टेडियम न्यू हॉल में शुभारंभ किया गया है। एकेडमी के संचालक व एनआईएस कुश्ती कोच शिवम सिंधिया वासु ने बताया कि जिले के बालक एवं बालिका पहलवानों को सुबह शाम स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएंगे। बजरंग कुश्ती एकेडमी को स्थापित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा व जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। कुश्ती एकेडमी का शुभारंभ भगवान बजरंगबली व कुश्ती मैट का पूजन कर बजरंगबली के उद्घोष के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष व जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद कछवाहा उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला कुश्ती संघ के सचिव चंद्रशेखर सिंधिया, पार्षद विनय वरदानी, कामिनी चौधरी, वंदना कछवाहा, धनेश्वर नंदा, कुश्ती संघ के कार्यकारी सचिव संदीप कछवाहा, वाजिद खान, उपाध्यक्ष आनंद सोनी, महेश सिंधिया, भारतीय कुश्ती शैली संघ के उपाध्यक्ष सतीश मरकाम, वरिष्ठ पहलवान संदीप सिंधिया, क्रिकेट एसोसिएशन से सुधीर उपाध्याय, सेव स्टेडियम ग्रुप से समीर बाजपेई, वूशु कोच पूर्णिमा रजक, फुटबॉल कोच पंकज उसराठे, तीरंदाजी कोच जसवंत अहिरवार, प्रबल चौरसिया, नयन चौरसिया आदि उपस्थित रहे।