
मंडला. 13 जून को होने वाले उप निर्वाचन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है। ये चुनाव मंडला जनपद की मोहगांवचक और मवई जनपद की कोलमगहन पंचायतों के सरपंचों के साथ ही बिछिया जनपद सदस्य और मोहगांव जनपद सदस्य के लिए कराए जा रहे है। ये सभी चुनाव ईव्हीएम से होंगे।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार 23 मई से 30 मई तक नामांकन जमा करा गए हैं, वहीं नाम वापिसी का समय 2 जून रखा गया था इन पदों के लिए जितने भी प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कराए उनमें किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया। अपर कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायतों के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए 12 जून 2023 को संबंधित जनपद पंचायतों से प्रात: 10 बजे प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर रवाना होंगे।
यहां पंच बनने कोई तैयार नहीं
जिले की दो ग्राम पंचायतों के सरपंच और दो जनपद सदस्यों के निर्वाचन के साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों की 39 सीटों में पंचों के खाली पदों के लिए भी इस बार निर्वाचन होने थे लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी इन 39 सीटों के लिए कोई भी नामांकन नहीं भरा गया। इसमें मंडला जनपद अंतर्गत 21 पंच, नैनपुर में 6, बिछिया में 4, मवई में 2, निवास में 2, बीजाडांडी में 3 पंचों की सीट खाली है। इन सीटों में कोई पंच बनने को तैयार नहीं है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने बताया कि पंचायत उपनिर्वाचन 2023 के लिए जनपद पंचायतों के पंच का निर्वाचन मतपेटी एवं सरपंच का ईव्हीएम से निर्वाचन 13 जून को मतदान कराया जाएगा। जनपद पंचायत मंडला अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांवचक के सरपंच के पद के लिए माध्य शाला भवन मोहगांवचक एवं प्राथ शाला भवन मानोट में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। बिछिया जनपद अंतर्गत जनपद सदस्य के लिए ग्राम पंचायत मांद, अतरिया, बटवार में केन्द्र बनाए गए हैं।
मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमगहन के सरपंच पद के लिए प्रा.शा. भवन कोलमगहन, ग्राम पंचायत भवन कोलमगहन, प्राथमिक शाला कूम्हा एवं मैनपुरी में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। मोहगांव जनपद के अंतर्गत जनपद सदस्य के लिए ग्राम देवगांव में क.मा.शाला भवन देवगांव, मा.शा. भवन अतिरिक्त कक्ष देवगांव में, जन.शि. केन्द्र भवन देवगांव, प्रा.शा. भवन अतिरिक्त कक्ष रयगांव, प्रा.शा. भवन सालीवाड़ा, बनियातारा, अति. कक्ष मुनू, उरी एवं कसौटा में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।
ऐसा नहीं है कुछ माह पूर्व जो पंचायती चुनाव हुए थे उनमें इन पदों के लिए चुनाव नहीं कराए गए थे, चुनाव हुए थे और सरपंच और जनपद सदस्य भी चुन लिए गए थे लेकिन चुनाव परिणाम के आने के कुछ दिनों बाद ही इनके द्वारा पूर्व में दी गई सरकारी नौकरी की परीक्षा के भी परिणाम आ गए, जिसमें उन्हें सफलता मिल गई। एक तरफ राजनीति थी तो दूसरी तरफ सरकारी नौकरी, इसमें से इन चुने हुए प्रतिनिधियों ने सरकारी नौकरी को चुना और मोहगांवचक और कोलमगहन की नव निर्वाचित सरपंच और बिछिया और मवई के एक-एक जनपद सदस्य की सरकारी नौकरी लग जाने के बाद उन्होंने सरपंची और जनपद सदस्यता से अपना-अपना इस्तीफा सौंप दिया।
Published on:
10 Jun 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
