15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- खुड़िया के सचिव व सब इंजीनियर निर्माण कार्यों में बरत रहे लापरवाही

शिकायत : ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, जांच कर कार्रवाई की मांग

Google source verification

मंडला. मुख्यालय में ग्राम पंचायत कर्मियों की शिकायत आए दिन की जा रही है। रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं का निराकरण न होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखाई देते है जिससे उन्हें धरना प्रदर्शन करने में मजबूर होना पड़ता है। मुख्यालय में ऐसा ही एक मामला मण्डला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खुडिया का सामने आया है। ग्रामीणों ने सचिव की मनमानी और निर्माण कार्यो में सब इंजीनियर की लापरवाही की शिकायत की है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत खुडिया में कर्मचारियों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में अनियमिता की जा रही है। नवीन ग्राम रसैयादौना एवं बर्राटोला में पेसा एक्ट द्वारा अलग-अलग ग्राम सभाएं करने हेतु दो सौ से अधिक मतदाताओं द्वारा आवेदन दिया गया था, किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गयी। नवीन ग्राम रसैयादौना के सीमाकंन हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया किन्तु सचिव द्वारा सीमांकन करवाये जाने में रूचि नहीं ली जा रही है। विगत दो माह से समिति एवं समान्य बैठक नहीं रखी गई। पंचायत भवनों की टूटी हुई खिड़की की मरम्मत नहीं कराई जा रही है एवं पंचायतो भवन के दीवार पर नवीन जनप्रतिनिधियों समिति सदस्यों एवं अन्य विभागों की जानकारी फोन नंबर आदि लिपि बद्ध नहीं किये जा रहे है। मकान टेक्स की वसूली में रूचि नहीं ली जा रही है। तालाबों में मछली पालन हेतु तालाबों की नीलामी नहीं की जा रही है। स्वच्छता अभियान अतंर्गत नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। मृत कुत्तों को पंचों के द्वारा पंचनामा बनाकर फिंकवाया गया है। जिसका भुगतान पंचों द्वारा स्वीपर को कर दिया गया है। परन्तु पंचायत द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य विगत् 1 माह से संचालित है। किन्तु कार्य के दौरान सब इंजीनियर एवं सचिव कार्य स्थल पर उपस्थिति नहीं हुए है।

सब इंजीनियर द्वारा लेआउट डाला गया था, किन्तु एक कालम की जगह बदले जाने हेतु दबाव डाला जा रहा है। इसका लिखित में आदेश नहीं दिया जा रहा है। इस प्रकार कर्मचारियों के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से न करने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि उचित जांच करते हुए कार्रवाई की जाए।