19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story:- खुशबू के हत्यारे को दी जाए फांसी, सौंपा ज्ञापन

प्रदीप कुमार झारिया की सुपुत्री खुशबू झारिया उम्र 25

Google source verification

अंजनिया. अंजनिया निवासी प्रदीप कुमार झारिया की पुत्री खुशबू झारिया की पन्ना जिले के शाहनगर में बेरहमी से हुई हत्या को लेकर अंजनिया के सभी वर्ग समाज आक्रोश पर है। रविवार को एकजुट होकर अंजनिया की सड़काें से रैली निकाल खुशबू के आरोपी को फांसी दो के नारे लगाते हुए अंजनिया चौकी में पहुंच मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय नायाब तहसीलदार पूजा उइके को ज्ञापन सौंपा हैं।

यह है मामला

अंजनिया निवासी प्रदीप कुमार झारिया की सुपुत्री खुशबू झारिया उम्र 25 वर्ष पन्ना जिले के थाना शाहनगर अंतर्गत ग्राम शाहपुर कला मडैयन में संविदा शिक्षा वर्ग के-3 पर शिक्षिका थी। शाहपुर कला में अपने पिता के साथ किराए के मकान से 13 सितंबर की सुबह 9 बजे प्राथमिक स्कूल मडैयन के लिए निकली थी लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। युवती के पिता ने इसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना शाहनगर जिला पन्ना में लिखवाई है। शाहनगर पुलिस को तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक लडके द्वारा बाइक में खुशबू को जबरदस्ती अपहरण कर ले जाते देखा गया था। बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि युवक बिछिया विकासखंड अंतर्गत ई गा्म पंचायत अंजनिया का निवासी है, जिसकी पहचान आंनद गौतम पिता मिलिंद गौतम के रूप में हुई। जिसे शाहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर साथ लेकर गई है। जानकारी अनुसार आरोपी आनंद गौतम अंजनिया से किसी और की बाइक लेकर 5 जिलों मंडला, जबलपुर, कटनी, सतना को पार कर पन्ना पहुंचा था। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी की सजा देन की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भांजियों के साथ आए दिन कहीं रेप तो कहीं नृशंस हत्या की जा रही है। मांग की गई कि दोषी के घर में बुलडोजर चलाया जाए. ज्ञापन सौपने के दौरान अंजनिया के सभी वर्गों के लोग जिला पंचायत सदस्य स्थानीय कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और सभी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।