27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 जनवरी को स्टेडियम में मनाएंगे पतंग महोत्सव

ज्ञापन सौंपते खेल प्रेमी।

less than 1 minute read
Google source verification
14 जनवरी को स्टेडियम में मनाएंगे पतंग महोत्सव

14 जनवरी को स्टेडियम में मनाएंगे पतंग महोत्सव

मंडला. सेव स्टेडियम ग्रुप मंडला के तत्वावधान में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंग महोत्सव का आयोजन महात्मा गांधी स्टेडियम ग्राउंड मंडला में किया जा रहा है। आयोजन 14 जनवरी को दोपहर 11 से 3 तक किया जाएगा। नगर वासियों से अपील की गई है कि प्रतियोगिता में पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन करें। इस पतंग महोत्सव में चाइना के किसी भी सामान मांझा आदि का इस्तेमाल पर पूर्ण रोक लगाई गई है। पेंच ढील देकर ही लड़ाए जाएंगे, खींच खेंच काट प्रतिबंध है, पुरस्कार की श्रेणी में सबसे सुंदर पतंग, सबसे दूरी वाली पतंग और सबसे ज्यादा पेंच काटने वाली पतंग को पुरस्कृत किया जाएगा।

स्टेडियम में न किए जाएं अन्य आयोजन

बुधवार को स्थानीय खिलाड़ियों एवं नागरिकों ने सीएमओ को महात्मा गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्व का आयोजन अन्य स्थान में परिवर्तित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें खिलाडियों का कहना था कि शहर के एकमात्र खेल मैदान महात्मा गांधी स्टेडियम की वर्तमान में स्थिति बहुत ही खराब है उसके बावजूद इस मैदान में खिलाड़ी निरंतर अभ्यास करते हैं। साथ ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी आयोजित होती हैं। इस दौरान खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल होते हैं कुछ खिलाड़ियों की तो हड्डी टूटने के कारण 6 से 8 महीने तक खेल से दूरी तक हो गई है। जिसका मुख्य कारण मैदान में पड़ी हुई गिट्टी, बजरी व असमतल मैदान का होना है। मैदान में कुछ समय के लिए होने वाले राष्ट्रीय पर्व के आयोजन के लिए पूरे मैदान में पचासों ट्रक बजरी व गिट्टी डाल दी जाती है। जो की खिलाड़ियों को ही उठाना पड़ता है यदि इन राष्ट्रीय पर्वो का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में स्थानांतरित कर दिया जाए तो मैदान में खिलाडियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।