25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोदो-कुटकी, गोंडी पेंटिंग एक जिला एक उत्पाद में शामिल

जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

less than 1 minute read
Google source verification
Kodo-Kutki, Gondi painting included in one district one product

Kodo-Kutki, Gondi painting included in one district one product

मंडला. जिले में कोदो कुटकी के कुल क्षेत्रफल में इस वर्ष 3400 हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हुई है। कोदो कुटकी के संग्रहण के लिए जिले में 83 स्व-सहायता समूह बनाकर संग्रहण एवं प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है। जिले में रेशम विभाग के साथ गौंडी पेंटिग को बढ़ावा देने की कार्यवाही के तहत मलवरी सिल्क के विभिन्न उत्पाद जैसे साड़ी, दुपटटा आदि पर गौंडी पेंटिग की जा रही है। औषधीय पौधे (हर्बल प्रोडक्ट) 5 वनधन केन्द्रों में संग्रहण एवं प्रसंस्करण की कार्यवाही की जा रही है। जिले के उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के व्यापारियों तथा अधिकारियों से एक जिला एक उत्पाद के तहत् चयनित उत्पादों के संबंध में अपने सुझाव एक सप्ताह में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंडला में भेजने के निर्देश दिए।
दरअसल एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत कोदो कुटकी, गौंडी पेंटिग एवं हर्बल प्रोडक्ट का चयन किया गया है। इसकी जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रवि के तिवारी चेयरमेन एडवाईजरी बोर्ड भोपाल, डॉ एसके बंसल एडिशनल डायरेक्टर जनरल आफ फारेन टे्रड भोपाल, डा अंकिता पाण्डे सीनियर टे्रड एडवाईजर एवं साधना चौधरी, जूनियर टे्रड एडवाइसर, एक्सपोर्ट सेल वेबिनार के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। साथ ही गोलमेज सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि के रूप में रितेश अग्रवाल एवं नितिन रावत उपस्थित रहे।