21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुर्मी क्षत्रिय समाज ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

मंगल भवन में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

less than 1 minute read
Google source verification
कुर्मी क्षत्रिय समाज ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

कुर्मी क्षत्रिय समाज ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

मंडला. कुर्मी क्षत्रिय समाज विकास परिषद मंडला के तत्वाधान में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जाति धर्म और राजनीतिक दल के लोगों ने शिरकत की। सरदार वल्लभभाई पटेल बिंझिंया मंगल भवन में मेघा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे व्यक्तियों ने चिकित्सा सुविधा प्राप्त की। सरदार पटेल तिराहे में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य कुर्मी समाज विकास परिषद के द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन करते हुए राष्ट्रीय सदभाव जगाने का प्रयास किया गया। कुर्मी समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के गौरव के रूप में शक्ति पटेल शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने एवं गो पुत्र दिलीप चंद्रौल को 36 बार रक्त दान देने पर सम्मानित किया गया। अनुष्का पटेल जिन्होंने अपनी 8 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर जूडो कराटे में अपनी प्रतिभा का परचम फहराया साथ ही समाज के ऐसे युवाओं ने जिन्होंने विशिष्ट शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए समाज को एक नई दिशा प्रदान की है ऐसे प्रेरणा स्रोत युवाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम मांगा के अर्जुन पटेल के द्वारा की गई। पटेल अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में आगे आना होगा। कार्यक्रम में समाजसेवी रवि ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। सीबी पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालित किया गया।