
घर में अवैध बिक्री के लिए रखी थी शराब
मंडला. जिला आबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चला रहा है। जिसके तहत आबकारी वृत मण्डला में मुखबिर से सूचना मिलने पर रानी अवंतीबाई वार्ड में रिहायशी मकान में राहुल विश्वकर्मा पिता सीताराम 31 वर्ष के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 06 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई। मदिरा को जब्त कर कब्जे में लिया गया। जिसकी मात्रा 53.64 बल्क लीटर धारण क्षमता से अधिक होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), क, 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया। उक्त कार्रवाई के दौरान वृत प्रभारी मंडला आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी बल उपस्थित रहा।
जिला आबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चला रहा है। जिसके तहत आबकारी वृत मण्डला में मुखबिर से सूचना मिलने पर रानी अवंतीबाई वार्ड में रिहायशी मकान में राहुल विश्वकर्मा पिता सीताराम 31 वर्ष के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 06 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई। मदिरा को जब्त कर कब्जे में लिया गया। जिसकी मात्रा 53.64 बल्क लीटर धारण क्षमता से अधिक होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), क, 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया। उक्त कार्रवाई के दौरान वृत प्रभारी मंडला आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी बल उपस्थित रहा।
जिला आबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चला रहा है। जिसके तहत आबकारी वृत मण्डला में मुखबिर से सूचना मिलने पर रानी अवंतीबाई वार्ड में रिहायशी मकान में राहुल विश्वकर्मा पिता सीताराम 31 वर्ष के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 06 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई। मदिरा को जब्त कर कब्जे में लिया गया। जिसकी मात्रा 53.64 बल्क लीटर धारण क्षमता से अधिक होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), क, 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया। उक्त कार्रवाई के दौरान वृत प्रभारी मंडला आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी बल उपस्थित रहा।
Published on:
22 Jun 2023 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
