23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकायतों को सुनकर थाने में रोजनामचा लिखेंगे छात्र-छात्राएं

कॉलेज छात्र-छात्राओं की इंटर्नशिप

less than 1 minute read
Google source verification
Listening to complaints, students will write daily in police station

शिकायतों को सुनकर थाने में रोजनामचा लिखेंगे छात्र-छात्राएं

मंडला. थानों में अब जल्द ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं की क्लास लगेगी। यहां पर दरोगा छात्र-छात्राओं की कानून की पढ़ाई कराएंगे। इतना ही नहीं थानों में छात्र-छात्राओं के माध्यम से ही रोजनांमचा और एफआईआर भी लिखाई जाएगी। पुलिस की गतिविधियों के अलावा कानून के प्रति जागरुकता की दिशा में पुलिस मुख्यालय ने यह पहल की है। जून माह में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की थानों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। यह इंटर्नशिप एक दो दिन नहीं, बल्कि पूरे छह सप्ताह के लिए थानों में आयोजित की जाएगी। जिले के चुनिंदा थानों में छात्र- छात्राओं की पढ़ाई के लिए क्लास लगाई जाएगी। इंटर्नशिप के लिए छात्र-छात्राओं के आवेदन भी मांगे गए हैं। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद बकायदा पुलिस मुख्यालय के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
महिला अपराध और भयमुक्त पुलिसिंग पर फोकस
आमजनता के बीच पुलिस का खौफ और छात्र-छात्राओं को पुलिस की गतिविधियों की बारिकियां समझाने की दिशा में यह पहल की जा रही है। इसमें पुलिस किस तरह शहर की सुरक्षा करती है और अपराधियों पर शिकंजा कसती है। इसकी प्रैक्ट्रिकल अनुभव दिया जाएगा। इसके अलावा किस तरह से अपराधों को ट्रैस किया जाता है। साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर जागरुकता और गंभीरता की जानकारी दी जाएगी। क्षेत्र व बस्ती में अवैध गतिविधियां चल रही है तो किस तरह अंकुश लगा सकते हैं, इन बिंदुओं पर इंटर्नशिप कराया जाएगा। साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर विशेष फोकस किया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की इंटर्नशिप के निर्देश दिए हैं। इसके लिए छह विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इंटर्नशिप के लिए थाना कोतवाली और महाराजपुर थाने को चुना गया है।