
रात्रि 9 से सुबह 6 बजे के बीच होगा लोडिंग अनलोडिंग का कार्य
मंडला। लगातार यातायात अवरुद्ध करने की शिकायतों को लेकर यातायात पुलिस ने बुधवार को ट्रांसपोर्टस एवं अन्य व्यापारियों को नोटिस जारी किया है। जिसमें व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं और यातायात नियमों के पालन करने की बात कही गई है। यातायातपुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि वाहन की लोडिंग अनलोडिंग का कार्य रात्रि 9 से सुबह 6 बजे के बीच करा लिया जाए। इसके अतिरिक्त किसी भी समय लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करते पाए जाने पर वाहन के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। यातायात प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी व्यापारियों को कई बार समझाइश दी गई है बावजूद इसके लगातार वे अपनी दुकानों के सामने लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करा रहे हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार को सभी व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही बताया कि इस वर्ष 31वाँ राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिये संबंधित विभागों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। इसलिये इस बार लोगों को जागरूक करने के लिये सडक़ सुरक्षा सप्ताह को जन-आन्दोलन बनाने अभियान के रूप में मनाया जाएगा।
Published on:
09 Jan 2020 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
