
लोकसभा चुनाव : नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट
मंडला. समयसीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश चन्द्र जटिया ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए सौंपे गये दायित्वों का बेहतर निर्वहन सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे समीर लाकरा, संयुक्त आशा कुसरे, एसडीएम सुलेखा उईके, डिप्टी कलेक्टर व्हीके कर्ण सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सेक्टर मजिस्टे्रट की अहम भूमिका होती है। अत: उन्हें अच्छे प्रबंधक के साथ-साथ कुशल प्रशिक्षक की भी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की बारीकियों की समझ होनी चाहिए तथा इन मशीनों के संचालन की प्रक्रिया भी बेहतर तरीके से आनी चाहिए जिससे वे मतदान दलों को आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईव्हीएम के साथ सेक्टर क्षेत्र के किसी शासकीय भवन में ही रात्रि विश्राम करना होगा। जिसकी सूचना पहले से ही कंट्रोल रूम को दी जानी चाहिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में प्रकाश, पेयजल, बैठक एवं शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के मोबाईल नंबरों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। किसी भी स्थिति में चुनाव सम्पन्न होने तक इन नंबरों को बदला नहीं जाए। ई मंडला ऐप में भी मोबाईल नंबर अपडेट किए जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि चुनाव कार्यों को ध्यान में रखते हुए सभी पेट्रोल पंपों में डीजल, पेट्रोल का स्टॉक सुरक्षित रखा जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि मतदान दलों के लिए फास्टेड बॉक्स की व्यवस्था की जाए।
Published on:
12 Mar 2019 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
