9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिष्मति मंडला, बीसीसी खगुआ और प्रिंस इलेवन सिवनी ने जीता मैच

5 चौके और 5 छक्के लगाने वाले योगेश को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

2 min read
Google source verification
महिष्मति मंडला, बीसीसी खगुआ और प्रिंस  इलेवन सिवनी ने जीता मैच

महिष्मति मंडला, बीसीसी खगुआ और प्रिंस इलेवन सिवनी ने जीता मैच

मंडला। ग्राम पंचायत मुगदरा एवं समस्त डोलोमाइट ऑनर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया ओपन चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार का पहला मुकाबला महिष्मति मंडला और बजरंग क्लब मुगदरा के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय बजरंग क्लब मुगदरा द्वारा लिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बजरंग क्लब मुगदरा ने निर्धारित 10 ओवर में 44 रन बनाए और जीत के लिए महिष्मति मंडला को 45 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिष्मति मंडला की टीम ने बड़ी ही आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज कर ली। दूसरा मुकाबला बीसीसी खगुआ और एलआई पलटन लफरा के बीच खेला गया। खगुआ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 138 रन बनाए और विपक्षी टीम एलआई पलटन लफरा को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलआई पलटन लफरा की पूरी टीम 83 रन पर ऑलआऊट हो गई। बीसीसी खगुआ की ओर से 32 बॉल में 47 रन बनाने वाले अतुल का मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला पिं्रस इलेवन सिवनी और क्रिकेट क्लब केडी मोहगांव के मध्य खेला गया। पिं्रस इलेवन सिवनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 97 रन बनाए। विपक्षी टीम क्रिकेट क्लब केडी मोहगांव को जीत के लिए 98 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट क्लब केडी मोहगांव की टीम 94 रन ही बना सकी और महज 4 रन के मामूली अंतर से मैच गवां दिया। मैन ऑफ द मैच पिं्रस इलेवन सिवनी के योगेश को दिया गया। जिसने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 45 बॉल का सामना करते हुए 69 रन बनाए इनकी पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। रेवांचल स्पोर्टस समिति मुगदरा के संरक्षक राजेश पटेल, आनंद सिंह ठाकुर, कैशुलाल ठाकुर, अशोक ठाकुर, जगदेव सिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर, सुरेन्द्र उइके, संदीप झारिया, आत्माराम झारिया, शरद झारिया, अंशुल झारिया, देवेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर, नर्मदा ठाकुर, विपिन ठाकुर, अनुराग सिंह ठाकुर, शिवम ठाकुर, शोभा झारिया, राहुल ठाकुर, नवीन झारिया, कपिल पड़वार ने बड़ी संख्या में लोगों से प्रतियोगिता में पहुंचने की अपील की है।