मंडला. कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत मंडला एवं नैनपुर में लालबर्रा, कनॉजियटोला, इमलीखेड़ा, सेमरखापा, किन्द्री में विभिन्न स्थानों में दबिश देकर मदिरा के अवैध निर्माण विक्रय करने वालो पर आबकारी बल द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमे 75 डिब्बे महुआ लाहन के जब्त किए गए। जब्त लाहन सैंपल लेकर महुआ लाहन को घटनास्थल पर नष्ट किया गया। घटनास्थल से 55 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। 25 पाव गोआ की जप्त की गई। कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। ज्ञात/अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्जन कुलेश, आबकारी आरक्षक राजेन्द्र खंडेलकर, बिहारी साहू, रघुनाथ, उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत मंडला एवं नैनपुर में लालबर्रा, कनॉजियटोला, इमलीखेड़ा, सेमरखापा, किन्द्री में विभिन्न स्थानों में दबिश देकर मदिरा के अवैध निर्माण विक्रय करने वालो पर आबकारी बल द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमे 75 डिब्बे महुआ लाहन के जब्त किए गए। जब्त लाहन सैंपल लेकर महुआ लाहन को घटनास्थल पर नष्ट किया गया। घटनास्थल से 55 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। 25 पाव गोआ की जप्त की गई। कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। ज्ञात/अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्जन कुलेश, आबकारी आरक्षक राजेन्द्र खंडेलकर, बिहारी साहू, रघुनाथ, उपस्थित रहे।