मंडला. आने वाले त्योहारों के चलते बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं। जिसमें सबसे अधिक चमक रक्षाबंधन के त्योहार से जुड़ी सामग्रियों की दुकानों में दिखाई दे रहे हैं। इस बार राखी 30 अगस्त को मनाई जाएगी। रंग-बिरंगी आकर्षक राखियां हों, या फिर इस अवसर पर भाई-बहनों द्वारा दिए जाने वाले आकर्षक उपहार सामग्रियों से जुड़ी दुकाने हों। सभी जगह भीड़ नजर आ रही है।
व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बाजार में रौनक कम हो गई थी, जिसकी बड़ी वजह यह भी थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण खरीफ की फसल की तैयारियां में लगे थी अब वे भी बोनी कार्य से निवृत्त हो गए हैं। अब वे भी त्योहार में जरूरी सामग्री की खरीदी के लिए पहुंचेंगे। रविवार को जिला मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्र से लोग खरीदी करने के पहुंचेंगे।
कपड़ा दुकानों में भी बढ़ी रौनक
जहां बहनें अपने भाई के लिए राखी और इस अवसर पर लगने वाली जरूरी पूजन सामग्री खरीदी के लिए बाजार पहुंच रही हैं। वहीं भाई भी अपनी बहनों को उपहार देने के लिए खरीदी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। रक्षाबंधन के त्योहार में कपड़ों की भी मांग काफी बढ़ गई है। आमतौर पर भाई-बहन नए कपड़े पहनकर ही रक्षाबंधन मनाते हैं। जिसके चलते शहर की लगभग सभी कपड़ा दुकानों में अच्छी ग्राहकी दिखाई दे रही हैं। जिससे व्यापारी भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि साड़ियों में डिमांड काफी बढ़ गई है। इसके अलावा पुरुषों के लिए जींस, सर्ट, रूमाल आदि की खूब मांग है। ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई दुकानदार अधिक खरीदी पर तरह-तरह के आकर्षक गिफ्ट भी दे रहे हैं।
पूजन सामग्रियों की खरीदी बढ़ी
त्योहार कोई भी बगैर पूजन पद्धति के कोई त्यौहार नहीं मनाए जाते हैं रक्षाबंधन में भी पूजन सामग्री की जरूरत पड़ती है जिसमें नारियल की बाजार में खूब मांग है। रक्षाबंधन को लेकर सोने-चांदी की दुकानों में भी ग्राहक पहुंचने लगे हैं। कुछ दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की डिमांड पर सोने और चांदी की भी राखियां तैयार की गई हैं। इसके लिए महिलाएं अपनी जरूरत अनुसार ज्वेलरी की खरीदी के लिए पहुंचने लगी हैं।