
नाबालिक से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
मंडला। थाना मोहगांव अंतर्गत नाबालिक से छेड़छाड़ का मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी जितेन्द्र बघेल ने बताया कि 31 दिसंबर की दोपहर तीन नाबालिक जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। जहां ग्राम बसनिया निवासी कृष्णकांत नंदा पिता विनोद नंदा उम्र 23 वर्ष अपनी मोटरसायकिल से वहां पहुंच गया और लकड़ी बीन रही लड़कियों से बोला कि मैं तुम्हारे लिए बहुत सारी लकडियां काट देता हूं। बहला फुसलाकर तीनों लड़कियों को जंगल के सुनसान इलाके में ले गया। तीन में से एक लड़की को आरोपी ने जबदस्ती पकड़ लिया और बलात्कार करने की कोशिश करने लगा विरोध करने पर आरोपी नाबालिक को जान से मारने की धमकी देने लगा। मौके से दो लड़किया भाग गई और जंगल के पास स्थित खेत में काम करे रहे ग्रामीण गोलू बड्डो और चंद्रेश भांवरे को घटना की जानकारी दी। जानकारी लगते ही दोनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर गांव ले गए जहां से 100 डायल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना मोहगांव पुलिस ने धारा 363, 366क, 354,354क,506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल को भी जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकडऩे में ग्रामीण गोलू बड्डो और चंद्रेश भांवरे को महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उक्त कार्रवाई में प्रभारी जितेन्द्र बघेल, पीएसआई रश्मि ठाकुर, सउनि चौथमल पटले, प्रधान आरक्षक मूरत पंद्राम, आरक्षक अशवंत उद्दे, रघुनाथ मरावी शामिल रहे।
Published on:
03 Jan 2020 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
