
Miracle: height of Hanuman ji
निवास. हनुमान जंयती के अवसर पर जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान किए गए। भगवान श्रीराम जी के भक्त बजरंगबली के चमत्कार की किस्से आज भी अक्सर सुनने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक चमत्कार निवास तहसील में हो रहा है। जिसके कारण हनुमान जी के भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। निवास तहसील के अंतर्गत ग्राम बन्दरिया का बजरंग मंदिर आस्था का केद्र बना हुआ है पर्व के साथ ही समान्य दिनो में भी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बताया गया कि गोर नदी का उदगम भी ग्राम बन्दरिया से हुआ है। गौर नदी के इस उदगम स्थल पर भक्त रोजाना पहुंच रहे हैं यहां पवन पुत्र हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित हैं। शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर यहां विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान जी की प्रतिमा आंठवी से बारहवीं सदी के बीच की है यहां मांगी गई मनोकामना पूरी होती है प्रतिमा वर्तमान में सात फीट की है लोगो की मान्यता हैं कि प्रतिमा लगातार बढ़ रही हैं जब यह मूर्ति मिली थी तब लगभग 3 फिट की थी और ग्रामीणों ने छोटा सा मंदिर का निर्माण कराया था पर लगातार मूर्ति का कद बढऩे लगा और वर्तमान में यह मूर्ति 7 फिट की हो गई हैं और मंदिर भी छोटा पडऩे लगा मंदिर का अब भव्य निर्माण कराया जा रहा है। ताकि मूर्ति के ऊंचाई बढऩे से किसी प्रकार की समस्या न हो। इस मूर्ति को कुछ वर्षों पहले चोरी करने का असफल प्रयास किया गया था। इस स्थल के पास गौर नदी पर डेम का निर्माण भी किया गया है। हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय लोगों के सहयोग से अखंड राम धुन का आयोजन किया गया। जिसके समापन पर कन्या भोज, भंडारे का आयोजन किया गया। पुरातत्व में रूचि रखने वाले प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान बजरंग वली की प्रतिमा अति प्राचीन हैं और शिद्ध क्षेत्र हैं वही रोबिन बढग़ैयां ने कहा कि इस जगह को प्राकृतिक और आध्यात्मिक स्थलों के रूप में विकसित किया गया है। हनुमान जयंती के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से भक्त विशेष पूजा करने पहुंचे।
Published on:
31 Mar 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
