19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

कुएं में मिला लापता युवक, हाथ-पैर बंधे थे

सप्ताह से लापता युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला है। युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे।लोगों ने गुरुवार सुबह युवक को कुएं में देखा तब पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे कुएं से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

Google source verification

मंडला. एक सप्ताह से लापता युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला है। युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे।लोगों ने गुरुवार सुबह युवक को कुएं में देखा तब पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे कुएं से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी अनुसार यह मामला जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत हिरदेनगर चौकी का है। जहां बीकॉम में अध्ययनरत पदमी निवासी शिवम रघुवंशी 23 वर्ष के परिजनों द्वारा उसके पिछले शुक्रवार से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा शिवम की तलाश प्रारंभ की गई।

इसी दौरान गुरुवार सुबह शिवम पाठ बाबा पहाड़ी के पास कुएं के अंदर देखा गया। लोगों ने पुलिस को सूचित किया और उसे कुएं से बाहर निकाला गया। हिरदेनगर पुलिस से जानकारी अनुसार घायल शिवम होश में है लेकिन घबराहट के कारण ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। स्वस्थ्य होने पर शिवम से जानकारी ली जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब उन्होंने कुएं में शिवम को देखा तब वह करीब कमर तक पानी में था और उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे।