मंडला. श्रीराम वार्ड क्रमांक-8 में स्ट्रीट डॉग एवं बंदराें को लेकर वार्डवासी कई सालों से परेशान है जिसका प्रशासन द्वारा आज तक समाधान नहीं किया गया है। वार्डवासियाें का कहना है कि नगर पालिका को इस संबंध में कई बार आवेदन निवेदन दिया जा चुका है पर नराकरण नही किया गया। इस बार चुनाव में यही मुद्दा उठाया जाएगा। नवनिर्वाचित पार्षद से उम्मीद व उपेक्षा होगी कि श्रीराम वार्ड की इस समस्याओं से उन्हें छुटकारा दिलाए।
बंदरों एवं स्ट्रीट डॉग के आतंक से वार्डवासी त्रस्त हैं, आए दिन वार्ड के किसी न किसी लोगों को नुकसान पहुंचा रहे है। घर की छतों से बंदर आए दिन सामान उठाकर ले जाते है, वहीं अब तक बंदर कई लोगों को काट भी चुकें है बंदरों को शीघ्र पकड़ने के मुद्दों को लेकर सवाल खड़े किए जाएंगे।
दूसरी तरफ स्ट्रीट ड्रॉग ने भी वार्ड में आतंक फैला कर रखे हैं वार्डवासी घर से सुरक्षित नही निकल पा रहे है। वार्ड के अनेक लोगों को स्ट्रीट ड्रॉग घेराव करके काट चुकें है। जिसका समाधान आज भी नही निकल पाया है। बंदर एवं स्ट्रीग डॉग के कारण वार्डवासियों में दहशत हैै।
डर के कारण घर से नहीं निकलते लोग
नगर में अनेक स्थलों में स्ट्रीट डॉग ने आतंक मचा कर रखा है जिससे भयभीत लोग डर-डर के घर से निकलते है। ऐसा ही कुछ सराफा बाजार सहित अनेक वार्डो में स्ट्रीट डॉग आतंक देखने को मिल रहा है। वार्डवासियों का कहना है सराफा बाजार सहित अनेक गली महोल्ले में स्ट्रीट डॉग व बंदर का कुछ ज्यादा आतंक दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर अनेक बार शिकायत भी किया जा चुकी है लेकिन इस ओर जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही जाता है। जिले में स्ट्रीट डॉग की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष 2012 की गणना के अनुसार जिले भर में 9852 स्ट्रीट डॉग्स है।
एक अनुमान के मुतबिक शहर में डेढ़ हजार से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स घूम रहे है। जिले में डॉग्स उन्मूलन के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है। शहर में सामाजिक कार्यकर्ता और स्ट्रीट डॉग्स लवर स्ट्रीट डॉग्स को बिस्किट और उनका इलाज कराते हैं।
नालियों की दुर्गंध से परेशान वार्डवासी
वार्डवासियों ने बताया कि श्रीराम वार्ड की नालियां बहुत ज्यादा बदबू मारती है जिससे यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां महीनों सफाई नही की जाती है। वार्डवासियों ने इस बार मन बनाया है कि इस बार ऐसा प्रत्याशी चुनेंगे कि जो वार्ड की समस्याओं से रू-ब-रू हो और तत्काल समस्याओं का समाधान करें। वार्ड में अनेक जगह गंदगी फैली रहती है कचरा यहां वहां बिखरा पड़ा हुआ है। वार्ड में एक भी कचरा घर नही होने से लोग कूड़ा-कचरा को मनचाहा कहीं भी फेंक दिया जाता है जिससे वार्ड में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
क्षतिग्रस्त नालियों की कराई जाए मरम्मत
वार्ड क्रमांक-8 में की नालियां इन दिनों जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई, बनाई गई नालियां का मलमा टूटकर नालियों में गिरने लगा है जिससे कई तरह की परेशानी जा रही है। क्षतिग्रस्त नालियों को लेकर वार्डवासी आक्रोशित है। बारिश के सीजन में निकासी नाली का पानी एकत्रित हो जाता है। जिससे वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।