
मध्यप्रदेश में जेईई-मेंस में इस जिले के सबसे ज्यादा बच्चे सेलेक्ट
आदिवासी अंचल के बच्चों का कमाल
मंडला- प्रदेश भर में आयोजित परीक्षा- जेईई मेन्स में जिले से सर्वाधिक 71 बच्चे में चयनित हुए। इस अवसर पर कलेक्टर स्थानीय नवरत्न विद्यालय पहुंची और जेईई मेन्स में जिले की विभिन्न शालाओं में अध्यनरत पासआऊट 71 छात्रों से भेंट की। इसके साथ ही सफलता के लिये शुभकामना देते हुये जेईई एडवांस की तैयारी के लिये आवश्यक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चे पॉजीटिव सोच रखते हुये शांत मन से पेपर दें। सैल्फ स्टडी पर उन्होंने अधिक जोर दिया और कहा कि अधिकतम सिलेबस आधारित सम्पूर्ण तैयारी करें और परीक्षा के पहले कम से कम दो-तीन रिवीजन करें। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सुझाव दिया कि चंूकि अभी भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसमें बीमार होने की पूरी आशंका है, इसलिए पर्याप्त शुद्ध पानी का उपयोग करते हुये ओआरएस साथ में रखें। भोजन के साथ यथा संभव दही का प्रयोग करें, मोबाईल और सोशल मिडिया से दूरी बनाये रखें।
सिलेबस पर ध्यान केन्द्रित करते हुये उन्होंने अर्जुन का उदाहरण देते हुये कहा जैसे अर्जुन को अपने लक्ष्य के रूप में सिर्फ पक्षी की ऑख नजर आ रही थी उसी तरह आप भी अपना ध्यान पूरी तरह पढ़ाई की ओर लगाएं। बच्चों से चर्चा के दौरान उन्होंने संस्था से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली जिसमें शिक्षक नियमित कक्षाएं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने दिए टिप्स
- जिनका न्यूरॉन स्ट्रांग होता है तो उनकी मेमोरी भी अच्छी रहती है।
- मेमोरी के लिये याद की गई चीजों को अधिकतम लिख-लिखकर प्रैक्टिस करें।
- पेपर के 3 घंटे की अवधी में सम्पूर्ण प्रश्न पत्र को बिना छोड़े हल किया जा सके।
- शुद्ध पानी भरपूर पीयें और सोशल मीडिया से दूर रहें
- अगली तैयारी के लिये बच्चों के पास सिर्फ 20 दिन रह गये है, ऐसे में अभिभावक भी बच्चों से कम मिलें।
Published on:
04 May 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
