16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोगों से मुक्ति दिलाती हैं माता शीतला देवी

शुभ कार्यों में ग्रामीण देते हैं न्योता, वर्षों से चली आ रही यह परंपरा

less than 1 minute read
Google source verification
रोगों से मुक्ति दिलाती हैं माता शीतला देवी

रोगों से मुक्ति दिलाती हैं माता शीतला देवी

अंजनियां. प्राचीन काल से मां शीतला माता की महिमा सबको निराली है दीन दुखियों को सभी रोगों से मुक्ति देने वाली देवी का दरबार जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर गांव अंजनिया में स्थित है। जहां माता शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था देखने को मिलती है। इस बार चैत्र की नवरात्रि में यहां जोत जवारा रखे गए हैं। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

दोनों पहर विधि विधान से आरती में उपासक व भक्त शामिल हो रहे हैं। तो वही अंजनिया के खैरमाई माता दरबार, शीतला माता दरबार, बस स्टैंड स्थित दुर्गा माता दरबार में विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं। बताया यह भी जाता है कि अंजनिया गांव में सदियों से मां शीतला देवी का आशीर्वाद प्रदान है और यह गांव की कुल देवी भी मानी जाती है। मन्यता है कि माता रोगों से मुक्ति दिलाने के अलावा श्रद्धालुओं की मांगी मुराद भी पूरी करती है, आस्था के चलते हर वर्ष नवरात्र पर सैकड़ों की संख्या में जोत जवारा कलश बोए जाते हैं। बताया जाता है कि गांव बसने के साथ ही इस मंदिर की स्थापना की गई थी। जिसके चलते कोई विपदा ना आए इसके लिए विशेष पूजन अर्चन करने की परंपरा चली आ रही है।

यहां के ग्रामीण अपने घर में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले इस देवी मंदिर पर पहुंच माथा टेक और मां को न्योता देकर शुभ कार्य प्रारंभ करते हैं। कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से संत त्यागी महाराज ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था फिर जैसे-जैसे आधुनिक बदलाव आता गया वैसे ही अंजनिया के ग्रामीणों के अथक प्रयास से इस मंदिर का बदलाव होता गया।