
एमपी की ऐश्वर्या ने बिखेरा बैडमिंटन में जलवा, वीडियो में देखें चैंपियन खेल
मण्डला. मध्यप्रदेश के एक छोटे से जिले की बेटी ऐश्वर्या ने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है, मंडला जिले में आयोजित एमपी अंडर 19 बैडमिंटन चैंपियनशिप में एमपी की बेटी ने ऐसा जलवा बिखेरा कि सारे खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए तीनों इवेंट में चैंपियन बनी। अब उनका अगला मैच महाराष्ट्र में होगा। यहां से जीत दर्ज होने के बाद वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगी, उनकी इस उपलब्धि से प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है।
दरअसल मण्डला जिले के इंडोर स्टेडियम में 1 अगस्त से आयोजित 56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर - 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें धार की ऐश्वर्या मेहता का दबदबा रहा। ऐश्वर्या ने अपने शानदार खेल से गर्ल सिंगल, गर्ल्स डबल और मिक्स डबल के खिताब अपने नाम किए। ऐश्वर्या डबल्स में अपनी भोपाल की पार्टनर प्रियंका पंत और मिक्स डबल धार के ही अपने पार्टनर कबीर वर्मा के साथ चैंपियन बनी। वहीं वर्ग में सिंगल्स का खिताब एमपीबीए के वत्सल सोमन ने जीता। वत्सल ने एमपीबीए के ही आदित्यम जोशी को फाइनल में शिकस्त दी। बॉयज डबल मुकाबला धार के उदय मुकाती व कनिष्क शर्मा की जोडृी ने अपने नाम किया। उदय मुकाती व कनिष्क शर्मा ने देव कुमावत ग्वालियर व एमपीबीए के मंत्रा सोनेजा को फाइनल में परास्त किया।
गर्ल्स सिंगल का फाइनल धार की ऐश्वर्या मेहता व एमपीबीए की गौरी चिट्टे के बीच खेला गया, ऐश्वर्या ने खिताबी जीत हासिल की। गर्ल्स डबल के फाइनल में धार की ऐश्वर्या मेहता व भोपाल की प्रियंका पंत की जोड़ी ने इंदौर की स्वाति सिंह सोलंकी व देवास की भूमिका वर्मा की जोड़ी को हराया।
मिक्स डबल का फाइनल ऐश्वर्या मेहता व कबीर वर्मा और सोमन वत्सल व गौरी चिट्टे के बीच खेला गया, जिसमे ऐश्वर्या मेहता व कबीर वर्मा की जोड़ी विजेता रही। इस टूर्नामेंट से मध्यप्रेदश अंडर 19 के खिलाडिय़ों की घोषणा हो गई है। इसके साथ ही अब यहां से सिलेक्ट हुए खिलाडी लातूर में होने वाले टूर्नामेंट में जाएंगे, जहां ये इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Updated on:
07 Aug 2022 12:38 pm
Published on:
07 Aug 2022 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
