
नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर किया हड़ताल
मंडला/नैनपुर। नगर पालिका के कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 मार्च को कलम बंद हड़ताल पर रहे। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगरपालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे। जिससे नगरपालिका का कार्य प्रभावित हुए। आमजनों को भी अपने कामों के लिए भटकना पड़ा। नगरपालिका कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कमलेश राम नीरज को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि दैनिक वेतन भोगी एवं विनियमिती करण कर्मी को नियमित न किए जाने के कारण सीधी भर्ती का विरोध, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के अनुसार समस्त नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद में सीधी भर्ती तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पदपूर्ति पीईबी के माध्यम से किये जाने संबंधित आदेश पारित किये है। जिससे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में नियमित व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के नियमितीकरण का संकट खड़ा हो गया है। संगठन ने सीधी भर्ती का विरोध किया है और इस आदेश को वापिस लेने की मांग की गई। इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार पंजवानी, राजकुमार साहू, यदुनंदन ठाकुर, बालाराम भलावी, केके शर्मा, नसीम खान, नरेश करोसी, उमेश विश्वकर्मा, डीसी नन्दा, पवन नंदा, हरि सिसोदिया, पवन यादव, रंजन राजपूत, सुमित हरदहा, श्याम प्रजापति, नरेंद्र झारिया, रोहित चौटेल, विद्या बरवे, मीनू तिवारी, कामिनी रजक, ज्योति जुंजारे, राजकुमार साहू, यदुनंदन ठाकुर, बालाराम भलावी, केके शर्मा, नसीम खान, नरेश करोसी, उमेश विश्वकर्मा, डीसी नन्दा, पवन नंदा, हरि सिसोदिया, पवन यादव, रंजन राजपूत, सुमित हरदहा, श्याम प्रजापति, नरेंद्र झारिया, रोहित चौटेल, विद्या बरवे, मीनू तिवारी, कामिनी रजक, ज्योति जुंजारे सहित अन्य संघ के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
Published on:
06 Mar 2022 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
