22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :-टोना के संदेह पर अमावस्या की रात कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या

एक माह बाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

Google source verification

भुआबिछिया. बिछिया पुलिस ने एक माह पूर्व हुई अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसमें जादूटोना के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या आमावस्या की रात को की गई। रात में हत्या के बाद आरोपी घर में जाकर सो गया। पुलिस को आरोपी को पकड़ने व हत्या का खुलासा करने में एक माह लग गए। जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को बिछिया पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सारस डोली के रोड किनारे खेत पर वीरसिंह केराम उम्र 45 वर्ष निवासी सारसडोली का शव लहू लुहान अवस्था में पड़ा है। बिछिया पुलिस द्वारा हत्या की सूचना रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे आसिफ इकबाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिछिया एवं उनकी टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी लगातार की गई। मामले में आए परस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर एवं घटना का उद्देश्य ज्ञात करते हुए संदेही चंदू केराम पिता कमलू केराम निवासी सारसडोली से पूछताछ की गई।

आए दिन परिवार रहता था बीमार

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी चंदू केराम को शक था कि मृतक द्वारा उसे और उसके परिवार को जादू टोना कर परेशान किया जा रहा हैै। जिसके कारण वह और उसका परिवार लगातार बीमार है। मृतक से बदला लेने के लिए आरोपी ने मौका देखकर घटना दिनांक समय अमावस्या की रात मृतक वीरसिंह जब शराब के नशे में था तब उसकी कुल्हाड़ी से गर्दन में मारकर हत्या कर दी। घटना करने के बाद आरोपी रात्रि का फायदा उठाकर चुपचाप घर जाकर सो गया। 21 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अज्ञात आरोपी को तलाश करने की कार्रवाई में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, एसएस रामकेक्कर, जगदीश पन्द्रो, सउनि हुकुमचंद, उपेंद्र यादव, जगदीश, आरक्षक अरविंद बर्मन, हेमंत शिवा, रजनीकांत, इनेश्वरी एवं साइबर सेल की विशेष भूमिका रही।