मंडला

नायब तहसीलदार जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच करने पहुंचे

ग्रामीणों ने बताई समस्या

less than 1 minute read
Mar 19, 2023
नायब तहसीलदार जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच करने पहुंचे

बबलिया. जनपद क्षेत्र नारायणगंज के अंतर्गत अनेक ग्राम पंचायतो में जन जीवन मिशन के तहत ठेकेदारों की लापरवाही से अपूर्ण कार्य करने वालों की जांच के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह के द्वारा नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र पंद्रे निवास बबलिया को निर्देशित किया गया है।

ग्राम पंचायत बबलिया माल के पोषक ग्राम दरगढ़, सिमरिया, बबलिया आदि में जल जीवन मिशन के तहत कार्य की अपूर्ण हैं। मौंके का जांच कर नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र पंद्रे को प्रतिवेदन भेजने के निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र पंद्रे ग्राम दरगढ के हर्राटोला, राजाटोला, गूंडाटोला, यादव टोला आदि सभी मोहल्लों में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई लाइन की जांच की है। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत मात्र दो मोहल्लों में राजाटोला एवं हर्राटोला में पाइप लाइन का विस्तार किया गया है। शेष मोहल्लों में पाईप लाईन का कार्य अपूर्ण है घर-घर टोंटी भी नहीं लगाई गई। न कनेक्शन लगाया गया है। पुरानी लाईन पीएचई विभाग के द्वारा बनाई गई है।

उसी में हाल ही में जल जीवन मिशन की लाईन जोड़ दी गई है बाकी मोहल्लों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य अपूर्ण हैं। इसी तरह बबलिया माल में आज तक कोई लाईन नहीं बिछाई गई है। इसी तरह सिमरिया में भी जल जीवन मिशन का कार्य अपूर्ण बताया जा रहा है। मौके की जॉच कर नायब तहसीलदार ने जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि घुघरी माल दो वर्ष पूर्व बोर बस कर दिए गए हैं घुघरी माल के एक मोहल्ला में पाईप लाईन विस्तार कर दिया गया है। लेकिन घर घर टोंटी नहीं लगाई गई है। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर टोंटी लगाकर पेयजल की मांग प्रशासन से की है।

Published on:
19 Mar 2023 07:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर