
दपूमरे का प्रमुख रेल खंड है नैनपुर, यहां हर संभावनाओं से जुड़कर विकास किया जाएगा
नैनपुर. दपूमरे नागपुर डिवीजन की मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी का नैनपुर आगमन हुआ। छिंदवाड़ा रेल खंड से नैनपुर होते हुए उन्होंने बालाघट गोंदिया सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ दपूमरे के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीआरएम ने नैनपुर पहुंचकर प्लेटफार्म और रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। उनका यह दौरा मुख्यत: रेलवे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी से अवगत होने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि आगामी समय में इस रेल खंड में यात्री गाडियों का संचालन शुरू करना है जिसको लेकर प्रारंभिक तैयारियां भी करने की कवायद की जा रही है। डीआरएम नामित त्रिपाठी ने बताया कि नैनपुर दपूमरे ब्राडगेज का प्रमुख केंद्र है। यहां रेलवे से जुड़ी हर संभावनाओं का विकास किया जाएगा। वहीं डीआरएम को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिसका निदान करने का आश्वासन दिया गया।
नपा अध्यक्ष ने रखी मांग
डीआरएम से नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी ने मुलाकात की और नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं की जनमांग को ध्यान में रखते हुए ब्राडगेज से पूर्व संचालित ट्रेनों को शीघ्र ही जबलपुर से रायपुर व्हाया गोंदिया ट्रेन प्रारंभ करने मंडला-नैनपुर छिंदवाडा, नागपुर ट्रेन प्रारंभ करने, गोंदिया से जबलपुर दोपहर में नई ट्रेन प्रारंभ करने, मंडला सिवनी मुख्य मार्ग के रेल्वे क्रासिंग पर ओव्हर ब्रिज निर्माण वार्ड क्रमांक 15 में स्थित मां शीतला खैरमाई मंदिर जाने पुलिया का निर्माण करने। नैनपुर रेल्वे स्टेशन में दिव्यांगों के लिए किफायती यात्रा पास के लिए शिविर लगाने पत्र दिया।
नैनपुर. दपूमरे नागपुर डिवीजन की मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी का नैनपुर आगमन हुआ। छिंदवाड़ा रेल खंड से नैनपुर होते हुए उन्होंने बालाघट गोंदिया सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ दपूमरे के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीआरएम ने नैनपुर पहुंचकर प्लेटफार्म और रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। उनका यह दौरा मुख्यत: रेलवे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी से अवगत होने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि आगामी समय में इस रेल खंड में यात्री गाडियों का संचालन शुरू करना है जिसको लेकर प्रारंभिक तैयारियां भी करने की कवायद की जा रही है। डीआरएम नामित त्रिपाठी ने बताया कि नैनपुर दपूमरे ब्राडगेज का प्रमुख केंद्र है। यहां रेलवे से जुड़ी हर संभावनाओं का विकास किया जाएगा। वहीं डीआरएम को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिसका निदान करने का आश्वासन दिया गया।
नपा अध्यक्ष ने रखी मांग
डीआरएम से नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी ने मुलाकात की और नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं की जनमांग को ध्यान में रखते हुए ब्राडगेज से पूर्व संचालित ट्रेनों को शीघ्र ही जबलपुर से रायपुर व्हाया गोंदिया ट्रेन प्रारंभ करने मंडला-नैनपुर छिंदवाडा, नागपुर ट्रेन प्रारंभ करने, गोंदिया से जबलपुर दोपहर में नई ट्रेन प्रारंभ करने, मंडला सिवनी मुख्य मार्ग के रेल्वे क्रासिंग पर ओव्हर ब्रिज निर्माण वार्ड क्रमांक 15 में स्थित मां शीतला खैरमाई मंदिर जाने पुलिया का निर्माण करने। नैनपुर रेल्वे स्टेशन में दिव्यांगों के लिए किफायती यात्रा पास के लिए शिविर लगाने पत्र दिया।
Published on:
21 Mar 2023 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
