19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर सेवा ही नारायण सेवा : दिग्विजय सिंह

नर्मदेहर के जयकारो के साथ नारायणगंज पहुंची नर्मदा परिक्रमा पैदल यात्रा

2 min read
Google source verification
Narayana Narayana Service: Digvijay Singh

नारायणगंज. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा पैदल यात्रा कालपी से प्रस्थान कर एनएच ३० से होते हुए टिकरिया पहुंची। इसके बाद यह पैदल यात्रा नारायणगंज में पहुंचकर रात्रि विश्राम नारायणगंज में हुआ। नर्मदा परिक्रमा यात्रा में दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा भी यात्रा कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है यह बात नर्मदा परिक्रमा पैदल यात्रा में रोज सिद्ध होती है। हर भक्त या नागरिक की जबावदारी है कि नर्मदा नदी को हर तरह से प्रदूषण से बचाने का प्रयास किया जायें तभी जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद अनंतकाल तक सभी को मिलता रहेगा। कल नारायणगंज का टिकरिया क्षेत्र नर्मदे हर, हर हर नर्मदे, मां रेवा रेवा के नारों से गूंजता रहा। यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, राजेन्द्र राजपूत, रेवाराम साहू, शिवकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कछवाहा, हीरा धुर्वे सहित समस्त कांग्रेसजन एवं साधू सन्यासी शामिल हुए। नारायणगंज में पहुंचकर मां नर्मदा की महाआरती की गई जिसमें कार्यकर्ताओं में चंद्रशेखर तिवारी, मांगन सोनी, रघुनंदन विश्वकर्मा, मूल्लू सिंह मरावी, गुलाब सिंह परस्ते, नूर रहमत खान, रामसिंह धुर्वे, गणेश पाठक, रुपेश अग्रवाल, विकास सोनी, प्यारी बाई गौठरिया एवं समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------

पेंशनर्स का धरना 26 व 28 को
मंडला. जिला पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सातवें वेतन मान की महत्वपूर्ण मांग के लिए सहमति बनी। बैठक में जिले की समस्त ईकाईयों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। प्रांतीय निकाय के आव्हान पर जिले की तहसील मुख्यालय में 26 फरवरी व जिला मुख्यालय में 28 फरवरी को धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन को सातवें वेतनमान के लिए लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सीआर चौरसिया, एसएन अली, जीपी कार्तिकेय, सीएल चक्रवर्ती, जमुना प्रसाद सिंगौर, महेश कुमार सिंगौर, भागवत प्रसाद झारिया, भगवान दास ठाकुर, बलराम पाल, पीके पांडे, काशीराम मार्को के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।