
घाट ठेके की राशि से नर्मदा घाट का होगा कायाकल्प
मंडला. जनपद पंचायत नारायणगंज के द्वारा करीब आधा दर्जन से अधिक नर्मदा घाटों का संचालन किया जाता है। इसके लिए जनपद द्वारा ठेका दिया जाता है। इन घाट से नर्मदा तट पर बसे गांव के ग्रामीण नौका से नदी पार करते है। इसको लेकर चिरईडोगरी पंचायत द्वारा गत दिवस प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि चिरईडोगरी नर्मदा घाट का संचालन पंचायत के द्वारा किया जाए। पारित प्रस्ताव और मांग को लेकर एक आवेदन जनपद पंचायत नारायणगंज को दिया गया है।
बताया गया है कि चिरईडोंगरी नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है। नर्मदा नदी के उस पार मंडला सिवनी जिले के कई गांव आते है जो सीधे नारायणगंज या चिरईडोंगरी पहुंचने के लिए नौका पर सवार होते है। इसके अलावा ग्रामीणो का कोई दूसरा साधन नहीं है। अभी तक नर्मदा तट के आधा दर्जन से अधिक घाटो का संचालन जनपद पंचायत नारायणगंज के द्वारा किया जाता रहा है। हर वर्ष नौका संचालन के लिए लाखो का ठेका दिया जाता है लेकिन घाटो का विकास नहीं कराया गया है। घाट वैसी ही स्थिति में संचालित हो रहे है। बता दे कि नर्मदा घाट को लेकर ग्राम पंचायत चिरईडोंगरी ने गत दिवस बैठक आयोजित कर घाट के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया है।
जिसमें चिरईडोगरी नर्मदा नदी का घाट पंचायत के द्वारा संचालित किया जाए। जिससे घाट का विकास किया जा सके। घाट का ठेका पंचायत द्वारा करने से आय होगी। इसी राशि से घाट में काम हो सकेंगे। पेशा एक्ट के तहत पंचायत इस घाट का संचालन कर सकती है। इसको लेकर एक आवेदन पंचायत द्वारा जनपद पंचायत नारायणगंज को दिया गया है।
Published on:
17 Jun 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
