26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरलोड वाहनों पर कोई अंकुश नहीं

संबंधित विभाग नहीं दे रहे ध्यान, हर पल रहती है दुर्घटनाओं की आशंका

2 min read
Google source verification
ओवरलोड वाहनों पर कोई अंकुश नहीं

ओवरलोड वाहनों पर कोई अंकुश नहीं

बम्हनीबंजर. नगर में शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। डोलोमाइट के कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में डोलोमाइट का परिवहन बम्हनी बंजर नगर के पास स्थित गांव क्षेत्र ककैया, भाटिया टोला, मुगदरा, भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में डोलोमाइट निकाला जाता है। लेकिन इनके वाहनों की जांच न तो पुलिस करती है ना ही खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए खनिज विभाग का इस ओर ध्यान है। डोलोमाइट के परिवहन की किसी भी प्रकार की जांच नहीं होने से बड़ी संख्या में वाहन ओवरलोड निकलते है। बम्हनी बंजर, नगर में शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। वाहनों की जांच न तो पुलिस करती है ना ही खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए खनिज विभाग का इस ओर ध्यान है। डोलोमाइट के परिवहन की किसी भी प्रकार की जांच नहीं होने से बड़ी संख्या में वाहन ओवरलोड निकलते है ओवरलोड वाहनों से आए दिन हादसे होते हैं। इस संबंध में खनिज विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को भी शिकायत की जाती है लेकिन नाममात्र की कार्रवाई की जाती है। पूर्व में बम्हनी बंजर नगरवासियों ने खुद ही ओवर लोड डंपर को रोककर पुलिस के हवाले कर चुके हैं। क्षेत्र में डोलोमाइट ककैया, भाटिया टोला ,मुगदरा, भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में निकाला जाता है। जो सबसे अधिक मात्रा में भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ में ट्रेन के माध्यम से सप्लाई की जाती है। खदानों से हाइवा और डंपर के माध्यम से 15 किलोमीटर दूर से चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन रेक पॉइंट के परिवहन किया जाता है। वहीं क्षमता से अधिक वाहनों को लोड किया जाता है और बीच रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर गाड़ियों को झटका लगने पर गाड़ियों से लोड गिट्टी रोड पर राहगीरों पर गिरती है। जिससे राहगीर चोटिल होते हैं। रोड पर गिरी गिट्टियों की चपेट में कई बार वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते है। बम्हनी नगर के शासकीय कन्या उमावि के सामने पत्थर रास्ते में गिरता है जिसकी वजह से पैदल और स्कूल के बच्चे और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।