22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटरी क्लब मंडला का शपथ ग्रहण समारोह कल

राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा होंगे मुख्य अतिथि

2 min read
Google source verification
रोटरी क्लब मंडला का शपथ ग्रहण समारोह कल

रोटरी क्लब मंडला का शपथ ग्रहण समारोह कल

मंडला. रोटरी क्लब मंडला का पदस्थापना समारोह 9 सितंबर को शाम 7 बजे झंकार भवन में आयोजित किया जा रहा है। जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल, रोटरी ब्लड बैंक के संस्थापक एवं राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रांत सारंग पाणी कमांडेंट सीआरपीएफ, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन अखिल मिश्रा प्रान्तपाल, रोटेरियन सुनील पाठक पूर्व प्रान्तपाल रोटेरियन राजेश गुप्ता सहायक प्रान्तपाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोटेरियन प्रस्सन सराफ ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रोटरी क्लब मंडला मेंकल द्वारा शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन झंकार भवन मंडला में किया जाएगा जहां पर शहर की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान एवं रोटरी प्रोजेक्ट की जानकारी आदि दी जाएगी। ज्ञात हो कि रोटेरियन विवेक कृष्ण तंखा द्वारा समय समय पर राहत शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है साथ ही मंडला जिले एक मात्र दिव्यांग स्कूल की शुरुआत भी आपके द्वारा ही कि गई थी जिसमें आज 35 से ज्यादा दिव्यांग बच्चे अध्यनरत है।

रोटेरियन गीता काल्पीवार के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह में हमारे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों का सम्मान भी किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा स्वच्छता चिकित्सा खेलकूद योग आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।

रोटरी क्लब मंडल में सीनियर रोटेरियन संजय तिवारी ने बताया कि रोटरी क्लब मंडला मेकल अपनी स्थापना से ही लगातार पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहा है रोटरी मंडला द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स आदिवासी जिले मंडला को दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से डेड बॉडी फ्रीजर, स्वर्ग रथ वाहन, रोटरी ब्लड बैंक जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन की देन भी रोटरी क्लब मंडला मेकल की ही है। आज भी संचालित हो रहे हैं और आगे भी रोटरी क्लब मंडला मेकल का प्रयास रहेगा कि हम विभिन्न प्रकार के नए-नए प्रोजेक्ट मंडला जिले को दें।