
वृद्धा को मिला अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का सहारा
मंडला. मेढ़ा. छोटी बेटी की मौत के बाद प्रकृति के प्रकोप से वृद्धा का अशियाना भी छिन गया। पिछले चार माह से वृद्धा दो मासूमो के साथ सिर छूपाने के लिए छत की तलाश में लगी हुई है। विभिन्न समस्याओं से जूझती वृद्धा को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलने से थोड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार मवई ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेढ़ा निवासी 65 वर्षीय समरो बाई का मकान अतिवृष्टि के कारण गिर गया था। वहीं दामाद व बेटी भी वृद्धा को अकेला छोड़कर काम की तालाश में शहर से बाहर चले गए हैं। वृद्धा समरो बाई के साथ उसकी छोटी बेटी के दो बेटे भी हैं जबकि छोटी बेटी का निधन भी घर गिरने के 15 दिन के पूर्व ही हुआ था। तब से वृद्धा के ऊपर एक बाद एक समस्या आती गई। बड़ी बेटी, दामद अपने बच्चों के साथ जिले के बाहर चले गए हैं जिसके बाद वृद्धा को अपने व दो मासूमो के लिए भोजन जूटाना मुश्किल हो रहा है। वहीं रहने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। वृद्धा की समस्या को लेकर पत्रिका में 16 दिसंबर 2019 को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद जनप्रतिनिधि व अधिकारी वृद्धा से मिलने गांव पहुंचे और शासकीय मदद से मकान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पीडि़त वृद्धा और बच्चों का हालचाल जानने एवं सहायता करने के लिए मवई जनपद अध्यक्ष राजेश्वरी मनोठिया, नीरज यादव जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य प्रमोद मानिकपुरी, जनपद सीईओ सहित जनपद मवई के अधिकारी पहुंचे। क्षतिग्रस्त मकान देखने के संबंधित अधिकारियों से जल्द ही मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। साथ ही सभी जनपद के कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों ने चंदा इक_ा कर 56 सौ रुपए नगद और 50 किलो अनाज अपनी ओर से सहायता के रूप में पीडि़त परिवार को दिया गया। आश्वासन दिया की जल्द ही प्रधान मंत्री आवास के तहत आवास बनवाया जाएगा। इस दौरान उपसरपंच शबाना बेगम, सचिव धीरज धुर्वे, ग्राम रोजगार सहायक रमेश कुमार बघेल, कृष्ण कुमार वल्के, मुख्तार खान, बिहारी यादव, आमिर खान, सुखलाल धुर्वे, कुंजी यादव, मोहन यादव, यतेंद्र झरिया, राजकुमार चक्रवती, सुधू सिंग आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
इसके साथ ही मेढ़ा के युवा इमरान खान, रविकांत पंद्रे ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर जगदीश चन्द्र जाटिया से मुलाकात करके वृद्ध महिला की जानकारी दी। कलेक्टर ने बिछिया तहसीलदार को मौके पर जाकर जायजा लेकर जल्द से जल्द सरकारी मदद दिलाने के निर्देश दिए।
Published on:
18 Dec 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
