
टाइगर सफारी के लिए दिसंबर तक की ऑनलाइन टिकट फुल
मंडला. विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में एक बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है, आने वाली दीपावली के दौरान पड़ने वाली छुट्टियों के चलते अभी से पर्यटकों ने सीट बुक करा ली है। आने वाले त्यौहार और इस दौरान पड़ने वाली छुट्टियों के कारण अब इस नवम्बर और दिसम्बर महीने के लिए टिकट ऑन लाइन अभी से बुक हो चुकी है।
गेट में 10 प्रतिशत टिकट मिलेगी
कान्हा प्रबंधन के अनुसार कान्हा पार्क घूमने के लिए ऑन लाइन टिकट बुक कराना पड़ता है, यदि ऑन लाइन टिकट बुक हो चुकी है तो ऐसी स्थिति में दूसरा विकल्प पार्क के खटिया, मुक्की एवं सरही गेट में जाकर ऑफ लाइन टिकट लेने का विकल्प खुला रहता है लेकिन इस टिकट के लिए काफी मारा-मारी रहती है, क्योंकि मात्र कुल सीट संख्या का मात्र 10 प्रतिशत टिकिट ही ऑफलाइन दी जा सकती है। 10 प्रतिशत टिकट के अलावा यदि कोई पर्यटक अपनी ऑन लाइन बुक की गई टिकट को केंसिल कराते हैं तो उस कोटे की टिकट का लाभ भी आफलाईन टिकट के रूप में काउंटर के माध्यम से पर्यटकों को उपलब्ध करा दी जाती है।
टिकट के दलाल भी सक्रिय
सूत्रों की मानें तो जिस समय कान्हा पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है उस समय यहां टिकट के दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं, जो किसी तरह अपने व्यक्तियों को कतार में लगवाकर या सांठगांठ से टिकट प्राप्त कर लेते हैं और दूसरे राज्यों, जिलों से आने वाले पर्यटकों को वह टिकट उंचे दाम में बेच देते हैं यही कारण है कि यहां पार्क भ्रमण के लिए टिकट ले पाना बड़ी चुनौती बन जाती है विशेष रूप से छुट्टियों के समय।
दिसंबर में काफी संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक
वर्तमान से लेकर दिसंबर 2023 की समाप्ति तक कान्हा पार्क में घूमने के देशी-विदेशी पर्यटकों ने अपनी सीट पक्की कर ली है। वैसे तो विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए पार्क खुलने से लेकर पार्क के वर्षाकाल में बंद होने के पहले तक देश और विदेश से भी पर्यटक यहां पहुंचते रहते हैं। लेकिन वर्ष भर में सबसे अधिक पर्यटकों का कान्हा पहुंचना दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नए साल के आगमन के समय अपेक्षाकृत अधिक होता है। पार्क प्रबंधन के अनुसार फिलहाल ऑन लाईन टिकिट दिसंबर लास्ट तक शो हो रही थी और जिसे बुक कर लिया गया है ताकि उस समय परेशान न होना पड़े।
Published on:
07 Nov 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
