21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिछिया में विधिक सहायता शिविर का आयोजन

महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी करवाई गई उपलब्ध

2 min read
Google source verification
बिछिया में विधिक सहायता शिविर का आयोजन

बिछिया में विधिक सहायता शिविर का आयोजन

भुआबिछिया. कानूनी जागरूकता और पहुंच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन बिछिया स्थित विनोद रंगमंच में किया गया। कार्यक्रम में समस्त विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए जिसमें आने वाले नागरिकों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

बिछिया न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश श्वेता परते ने बताया कि कैसे आप कानून के माध्यम से अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं, आप पुलिस विभाग और अन्य सभी विभागों से कैसे आपका कानून हक प्राप्त करेंगे। इसके लिए जरूरी है कि आपको उसे पाने का ज्ञान और जानकारी हो, इसीलिए विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा शिविर लगाए जाते हैं। नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए भी हम लोग लगातार अभियान चलाते हैं। उन्होंने कहा कि हमे जो अधिकार प्राप्त हैं उनका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और हमारे अधिकार पाने के लिए हमें नियम अनुसार कानूनी तरीके से प्रक्रिया प्रारंभ करनी चाहिए।

अन्य विभागों की भी मिली जानकारी

वन परिक्षेत्र अधिकारी अतुल जैन ने वन विभाग की तेंदू पत्ता संग्रहण और बिछिया में स्थापित कोदो कुटकी प्लांट से कैसे लाभ लिया जा सकता है इसके बारे में बताया और वन विभाग की अन्य जानकारी जो जनहित के लिए है की जानकारी साझा की। पशु चिकित्सा अधिकारी दीपाली परते ने बताया कि मंडला जिले में पशुपालन विभाग की कड़कनाथ योजना का कार्य सबसे ज्यादा सफल हुआ है। इसके अलावा बकरी पालन, सूकर पालन जैसी योजनाओं के लिए भी सभी वर्गों के लिए अलग अलग अनुदान है। आगे उन्होंने योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा इसके बारे में बताया।

महिला एवं बाल विकास विभाग से संध्या मरकाम ने बताया कि हमारे विभाग द्वारा पोषण आहार योजना जो कि टेक होम स्कीम के माध्यम से चलाई जा रही है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है। केंद्र सरकार की मातृ वंदना योजना की जानकारी देते हुए हितग्राहियों को कैसे लाभ मिलेगा इसके बारे में बताया।

आवाज जन कल्याण समिति भोपाल के द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में सत्यनारायण डेहरिया ने बताया कि क्षेत्र में होने वाले पलायन से स्वास्थ आदि में पड़ने वाले प्रभाव और स्थानीय क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने, बच्चों को सुरक्षा से जुड़ा काम कर रही है। हमारी संस्था बच्चों की सुरक्षा और पंचायत स्तर में समिति के गठन और प्रशिक्षण के माध्यम से महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग के माध्यम से सहायता दिलवाई जा रही है। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त सदस्य, बिछिया अधिवक्ता संघ से बलराम शर्मा, संदीप पटेल , थानेश्वर तेकाम, श्याम अग्रवाल, दिलीप कोरवे, राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी, हम्मीलाल धुर्वे, नितिन यादव, प्यारेलाल उद्दे, राजकुमार असाटी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ ओमप्रकाश पटेल, सीएम सिंह एवं स्टाफ, पशुपालन विभाग से दीपाली परते, कृषि विभाग के अधिकारी, उद्यानिकी विभाग से लेकर बिछिया नगर पालिका अधिकारी संजय घटोड़े एवं समस्त स्टाफ और आमजन उपस्थित रहे।