21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story:- पटवारियों की हड़ताल जारी, एसडीएम ने धरना स्थल पर जाकर सुनी समस्या

जिले के समस्त पटवारी 28 अगस्त से रानी दुर्गावती स्मारक के नीचे अश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए है

Google source verification

मंडला @ पत्रिका. जिले के समस्त पटवारी 28 अगस्त से रानी दुर्गावती स्मारक के नीचे अश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए है उनकी समस्याओं को सुनने के लिए एसडीएम मंडला धरना स्थल पर पहुंचे और पटवारियों का हाल चाल जाना।

पटवारियों ने एसडीएम मंडला से मुलाकात करते हुए कहा कि हमें काफी खेद है कि हम लोग पीड़ित किसान, हितग्राही सहित अन्य लोगों की मदद नही कर पा रहे है जिससे वे काफी परेशान दिखाई दे रहे है। लेकिन मजबूरन हमे हड़ताल करना पड़ रहा है। क्योकि यह मांग 25 वर्षो से पटवारी वर्ग करते आ रहा है लेकिन आज भी पटवारियों की जायज मांगों को अनसुना कर दिया है। पटवारियों का कहना है कि 2100 ग्रेड पे से 2800 किया जाए। जबकि जिला सहित प्रदेश के पटवारी अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर 25 वर्षो से सरकार से आवेदन निवेदन कर रही है बावजूद पटवारियों की मांग को दरकिनार किया जा रहा है। मप्र पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी ने बताया कि पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से राजस्व के समस्त कार्य प्रभावित हो रहे है। जिले के राजस्व कार्यालय में पीएम एवं सीएम किसानों का सत्यापन, जाति प्रमाण पत्र, भू-स्वामित्व योजना का कार्य, धारणा अधिकार पटटा के कार्य, सीएम हेल्पलाईन निराकरण के कार्य, वीआईपी प्रोटोकॉल डियूटी, फसलों की गिरदावरी, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना सहित अनेक योजना के कार्य नही होने से लोग परेशान हो रहे है। गिरदावरी न होने से किसान फसलों का पंजीयन भी नही करा पायेंगे और न ही उन्हें शासकीय निर्धारित समर्थन मूल्य की प्राप्ति हो पाएगी। पटवारी वर्ग अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है।