
भोपाल में प्रदर्शन करेंगे पेंशनर्स
मंडला. मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन की जिला शाखा मंडला की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार दुबे की अध्यक्षता में स्थानीय गायत्री मंदिर मंडला में संपन्न हुई। जिसमें जिले भर से आए पेंशनरों ने प्रांत अध्यक्ष राजकुमार दुबे, संभागीय अध्यक्ष केएस ठाकुर का स्वागत कर अभिनंदन किया। बैठक में दोनों अतिथियों को शाल, श्रीफल से प्रथम नगर आगमन पर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर नवनियुक्त विकासखंड अध्यक्षों में सुरेंद्र नामदेव मोहगांव यूएल पटेल बिछिय, एएस राजपूत निवास तथा श्रीनाथ ठाकुर नारायणगंज को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रांत अध्यक्ष द्वारा प्रदान किए गए। प्रमुख वक्ताओं में स्वागत भाषण बीके राय जिलाध्यक्ष ने प्रांत की गतिविधियां, जिले की गतिविधियोंं के साथ जिले की समस्याओं से प्रांत अध्यक्ष को अवगत कराया। इसके बाद सुरेंद्र नामदेव ने संगठन को जोर देने के लिए अपने विचार रखे, हरिराम कछवाहा ने संगठन में शक्ति है विषय पर अपने वक्तव्य रखा, बसंत पटेल ने सदस्यता वृद्धि अभियान व विकास खंडों में मजबूती लाने हेतु अपने विचार रखे। पूरन सिंह ठाकुर संरक्षक ने ओजस्वी वक्तव्य में संगठन को मजबूती के लिए जोर दिया। केएस ठाकुर ने प्रांत की गतिविधियां बीपी ठाकुर बीपी द्विवेदी ने सशक्तिकरण के लिए ओजस्वी वक्तव्य दिए। अंत में प्रांत अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने पेंशनर एसोसिएशन के प्रारंभ से अभी तक का इतिहास वर्तमान की समस्याएं व प्रांत स्तर से संगठन हित में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। आगामी 14 मार्च को भोपाल में आयोजित बैठक धरना व प्रदर्शन के लिए भोपाल पहुंचने की अपील की। अंत में आभार रामाश्रेय चंद्रोल ने किया। मंच संचालन राजेश गौतम ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनरों ने हिस्सा लिया।
Published on:
07 Mar 2022 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
