VIDEO: सोशल डिस्टेंसिंग, नियम, निर्देशों की उड़ी धज्जियां
मंडला. कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इस स्थिति में सावधानी ही बचाव का हथियार बन सकता है लेकिन जिला मुख्यालय में लोगों में सतर्कता का अभाव सुबह 5 से 8 बजे बाजार में देखा जा सकता है। यहां लगने वाले बाजार में लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे है और मास्क लगा भी रहे है तो सही तरीके से मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जबकि प्रशासन और पुलिस अधिकारी रोजाना लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आह्वान कर रहा है।