
तपती दोपहरी में सड़क में उतरे लोग
मंडला। बुधवार की सुबह ग्राम पंचायत बिंझिया के निवासियों ने जलभराव की समस्या से परेशान होकर स्टेट हाईवे ब्लॉक कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कॉलोनी की सड़क पर कमर भर पानी भरा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी की सड़क से पानी निकासी को लेकर प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। उक्त संदर्भ में कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है बावजूद इसके ना ग्राम पंचायत ध्यान देती है ना ही जिला प्रशासन जिसके चलते विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे तक ग्रामीणों ने चकाजाम करते हुए नारेबाजी की। तपती सड़क पर ग्रामीण नारेबाजी करते रहे, इस मार्ग पर चलने वाली बसें, कार व अन्य वाहन जाम में फंसे रहे। नौतपा की तपती धूप में ग्रामीण अपनी मांग को लेकर घंटो डटे रहे इस दौरान वहां से निकलने वालों के साथ प्रदर्शनकर्मियों की तिखी नोकझोंक भी देखने को मिली। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत होने के कारण आनन-फानन में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, इस दौरान ग्रामीणों का पारा और चढ़ गया जब मौके पर पहुंचे तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को यह कहते हुए चक्का जाम खत्म करने को कहा गया कि हम कुछ नहीं कर सकते, तो ग्रामीणों का अक्रोश और बढ़ गया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी। मौके पर पहुंचे थाना कोतवाली अशीष कुमार धुर्वे ने ग्रामीण से चर्चा कर समझाईस दी और समस्या का निराकरण कराने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव की स्थिति वर्षो से बनी हुए है, समस्या हल करने के लिए किए गए प्रशासनिक इंतजाम फेल दिखाई दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश नजर आ रहा है। मौके पर पहुंचे जनपद पंचायत सीईओ केके पांडेय ग्रामीणों से चर्चा करते हुए समस्या का निदान करने की बात कही और जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति में आचार संहिता लगी हुई जिसके चलते चुनाव के बाद ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वर्तमान में जो जलभराव की स्थिति है उस समस्या का तत्काल निराकरण करते हुए पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। सीईओ जनपद के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कम हुआ और ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म कर दिया।
ग्रामीणों को उकसाने के बाद नाश्ता करते नजर आए तहसीलदार
जिला मुख्यालय में सुबह से ही ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को देखते हुए स्टेट हाईवे ब्लॉक कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग पर बैठे रहे। ग्रामीणों को समझाइश देने पहुंचे तहसीलदार मंडला ग्रामीणों को समझाने की जगह हम कुछ नहीं कर सकते कहकर, ग्रामीणों के जले में नमक झिड़क दिया। इसके बाद मंडला तहसीलदार पास स्थित होटल में नाश्ता करते हुए नजर आए।
वर्जन
जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था जिसे देखते हुए मौके पर जाकर सभी पक्षो से बात करते हुए समस्या का निराकरण कराया गया है। ग्रामीणों की राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कार्य शुरू कर दिया गया है।
केके पांडे
सीईओ जनपद पंचायत मंडला
Published on:
02 Jun 2022 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
