
किसानों की समस्याओं का जो करे समाधान, ऐसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे
बबलिया. आगामी विधानसभा निर्वाचन में प्रशासन द्वारा जहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पत्रिका भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने पाठकों से लेकर आमजनों को जागरूक करने की दायित्व निर्वहन कर रहा है। बबलिया में ‘पत्रिका’ ने चौपाल के माध्यम से आमजनों से जहां स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई तो वहीं उपस्थित जनों से मतदान करने की भी अपील की गई।
स्थानीय लोगों ने बताई समस्याएं
‘पत्रिका’ द्वारा आयोजित चौपाल में साप्ताहिक बाजार करने विभिन्न ग्रामों से पहुंचे ग्रामीण जन शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने समस्याएं बताते हुए जनप्रतिनिधियों उम्मीद भी बताई। बताया कि क्षेत्र में आज भी सिंचाई की सुविधाएं नहीं हैं जिसके कारण बड़े क्षेत्र में किसान पूरी तरह आसमानी बारिश पर निर्भर रहते हैं और इसी के चलते किसानों के लिए खेती लाभ का धंधा भी साबित नहीं हो पा रहा है। स्थानीय शिव लाल परस्ते ने बताया कि सिंचाई के साधनों के साथ ही निवास सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई है। सुबह से ग्रामीण अपने जरूरी कामों को छोड़कर पानी की तलाश में दो से पांच किमी दूर से पानी लेकर पहुंचते हैं।
ये रहे उपस्थित
शिवलाल परस्ते, राम भरासे कुलस्ते, झुमक लाल परस्ते, ज्ञान सिंह परस्ते, संपत भवेदी अशोक परस्ते, महासिंह भवेदी सहित बड़ी संख्या ग्रामीणजन शामिल रहे। इसी के साथ सभी ने मिलकर आने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की शपथ भी ली।
Published on:
04 Nov 2023 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
