
स्वस्थ रहने के लिए व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता है महत्वपूर्ण
मंडला। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला सागर में रैली, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्वी हुड्डा, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा सहित यूनीसेफ, कार्ड तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम स्तर पर रैली का आयोजन किया गया। जिसमें साबुन से हाथ धोने का संदेश देते हुए लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। रैली के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने हाथ धुलाई के संबंध में छात्र-छात्राओं के सवालों का समाधान करते हुए उन्हें स्वच्छता के तकनीकि पक्ष से अवगत कराया। जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान योगेश शर्मा ने विश्व हाथ धुलाई दिवस की उपादेयता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर यूनिसेफ की कार्ड संस्था द्वारा विद्यालय को हाथ धोने की मशीन प्रदान की गई। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसके सफल प्रतिभागियों को सीईओ जिला पंचायत द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को हाथ धुलाई, व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
Published on:
18 Oct 2019 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
