महाराजपुर @ पत्रिका. थाना महाराजपुर पुलिस ने 11 जून को हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। दो आरोपियों सिद्धार्थ श्रीवास 26 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी, अफजल उर्फ बंटी खान निवासी पौड़ी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से लोहे के निहाई आयरन कीमती 8 हजार रुपए जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार हसीब खान पिता रफीक खान उम्र 30 वर्ष निवासी महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंडला मैन रोड के किनारे कमानी पट्टी की दुकान है। 11 जून को शाम 6 बजे गैरेज बंद करके घर चला गया था। रात्रि में देखा तो गैस के शटर का ताला टूटा हुआ था गैरेज में रखी निहाई आयरन कीमती करीब 8 नहीं थी। रिपोर्ट पर थाना महाराजपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं अफजल से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने लोहे के निहाई आयरन को गैरेज के अंदर घुसकर चोरी करना बताया। जिसेे जब्त किया जाकर 10 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक सुभाष बघेल थाना प्रभारी महाराजपुर, चित्र राज बागड़े, रमेश पाल प्रधान आरक्षक, संतलाल परस्ते आरक्षक, शिवा नाविक, प्रियांश पाठक, रमेश सिंगरोर, प्रशांत चौबे एवं थाना स्टाफ का सहयोग रहा।