21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- पुलिस ने दो आरोपियों से 4 किलो गांजा जब्त किया

गांजा बेचने की फिराक में नैनुपर बस स्टैंड में खड़े थे आरोपी, दबिश देकर पकड़ा

Google source verification

नैनपुर. पुलिस ने गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा है, जिनके पास से 4 किलो 650 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। नैनपुर थाना पुलिस मुखबिर से जानकारी मिली कि नैनपुर बस स्टैंड में दो लोग गांजा जैसे पदार्थ बेचने के फिराक में हैं। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची।

यात्री प्रतिक्षालय के सामने एक 40 साल का आदमी और 35 साल की महिला मिली। टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान शेख रफीक के कब्जे से 2 किलो 690 ग्राम गांजा का एक पैकेट, महिला के कब्जे से एक किलो 960 ग्राम गांजा का पैकेट मिला। गांजा जब्त कर दोनों पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इनके पास कुल 4 किलो 650 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 46 हजार 500 रुपए बताई गई है। आरोपीगण को थाने में कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक साबिर खान, निधि नेमा, सउनि मुकेश चौधरी, शिवशंकर राजपूत, प्रआर शेख समद, प्रिय सिंह कुशराम, सुरसुर ताराराम खिलाड़ी, आरक्षक नवीन भावप्रकाश, दुर्गेश, अक्षय कुमार, राजेंद्र महिला आरक्षक रीता, माया मर्सकोले और स्टाफ की स्टाफ की भूमिका रही।