scriptपुलिस ने वाहन चालकाें से कहा-अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए लगाएं हेलमेट | Police told drivers to wear helmets for the safety of themselves and | Patrika News
मंडला

पुलिस ने वाहन चालकाें से कहा-अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए लगाएं हेलमेट

सड़क हादसों में मौत का कारण अधिकांश सिर में हेलमेट ना होने के कारण होती है।

मंडलाNov 25, 2023 / 12:20 pm

Mangal Singh Thakur

पुलिस ने वाहन चालकाें से कहा-अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए लगाएं हेलमेट

पुलिस ने वाहन चालकाें से कहा-अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए लगाएं हेलमेट

मंडला @ पत्रिका. सड़क हादसों में मौत का कारण अधिकांश सिर में हेलमेट ना होने के कारण होती है। इसलिए अपनी जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। हेलमेट अपने लिये ना लगाए, हेलमेट अपने परिवार के लिए जरूर लगाए। जिससे आपका परिवार निश्चिंत होकर रह सके। हादसों का ग्राफ करने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 20 नवंबर से 10 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभियान के अंतर्गत मंडला जिले के समस्त थानों द्वारा अभियान के तहत लगातार पूरे जिले में संचालित वाहन शोरुम, स्कूल, कॉलेज, होटल, ढाबा, रेस्टारेंट, हाट बाजार, बस स्टैंड आदि जगहों पर आम जन को सड़क सुरक्षा के प्रति और दो पहिया चालक द्वारा हेलमेट धारण करना व चार पहिया वाहन चालक सीटबेल्ट लगाये जाने संबंधी प्रचार प्रसार कर जागरुक किया जा रहा है।

जिससे की सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

बताया गया कि यातायात नियमो का पालन नहीं करने पर हेलमेट व सीट बेल्ट धारण न करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात पुलिस मंडला द्वारा फूल देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। इस पूरे अभियान के दौरान जिला मंडला के समस्त थानो व यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट न धारण करने वाले के विरुध्द एवं चार पहिया वाहन चालको व अन्य सवारी सहित द्वारा सीट बेल्ट न धारण करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही हैं।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 12 चालान

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश के पालन में जिले भर में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत चौकी पिंडरई में हेलमेट धारण करने एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए वाहन चालकों एवं सवार व्यक्तियों को समझाइए दी गई। इसके साथ ही वाहन जांच के दौरान 11 दोपहिया वाहन सवार पर चालानी कार्रवाई की गई। ये सभी वाहन चालक दोपहिया वाहन बिना हेलमेट के चला रहे थे। इसके साथ एक चौपहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट पर चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 12 चालान काटे गए। जिनसे 03 हजार 800 रूपए समन शुल्क वसूला गया।

Hindi News/ Mandla / पुलिस ने वाहन चालकाें से कहा-अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए लगाएं हेलमेट

ट्रेंडिंग वीडियो