
हरसुदुन कायक्रम के साथ बनाए नीति नियम
बबलिया. स्थानीय देवरी कला बबलिया ऊपर टोला में आदिवासी परंपरा के अनुसार पौष माह के साते जनाही को हरसुदुन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष नारायणगंज अरविंद धुर्वे ने बताया गया है कि गौंड समाज के द्वारा अपने पारंपरिक रीतिरिवाज अनुसार धरती माता ग्राम के समस्त खैरघूट, देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए फसलों की अच्छी पैदावार व गांव में सुख शांति की मनोकामना की गई। इसके बाद बैठक आयोजित कर सामाजिक व्यवस्था अुनसार एक वर्ष के लिए ग्राम में नीति नियम आदि बनाए जाते हैं जिसको पूरा गांव एकमत होकर अपनी सहमति दी एवं उन नियमों का पालन करने की बात बनी। जैसे गांव में मजदूरी, एक दूसरे के इधर काम, मांदि में सहयोग प्रदान करना आदि विषयों में चर्चा कर सहमति बनाई गई। इस दौरान धरमसिंह कुलस्ते, करमसिंह, राजकुमार भवेदी, राजू भवेदी, देवसिंह यादव, अनूप धुर्वे, संतु यादव, प्रदीप वरकड़े, सचिन धुर्वे, अजय उइके, सुधीर भवेदी, सुकचैन धुर्वे, मोहन मरकाम, सचिन उइके, सुब्बे वरकड़े आदि ग्राम के सभी जन उपस्थित रहे।
स्थानीय देवरी कला बबलिया ऊपर टोला में आदिवासी परंपरा के अनुसार पौष माह के साते जनाही को हरसुदुन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष नारायणगंज अरविंद धुर्वे ने बताया गया है कि गौंड समाज के द्वारा अपने पारंपरिक रीतिरिवाज अनुसार धरती माता ग्राम के समस्त खैरघूट, देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए फसलों की अच्छी पैदावार व गांव में सुख शांति की मनोकामना की गई। इसके बाद बैठक आयोजित कर सामाजिक व्यवस्था अुनसार एक वर्ष के लिए ग्राम में नीति नियम आदि बनाए जाते हैं जिसको पूरा गांव एकमत होकर अपनी सहमति दी एवं उन नियमों का पालन करने की बात बनी। जैसे गांव में मजदूरी, एक दूसरे के इधर काम, मांदि में सहयोग प्रदान करना आदि विषयों में चर्चा कर सहमति बनाई गई। इस दौरान धरमसिंह कुलस्ते, करमसिंह, राजकुमार भवेदी, राजू भवेदी, देवसिंह यादव, अनूप धुर्वे, संतु यादव, प्रदीप वरकड़े, सचिन धुर्वे, अजय उइके, सुधीर भवेदी, सुकचैन धुर्वे, मोहन मरकाम, सचिन उइके, सुब्बे वरकड़े आदि ग्राम के सभी जन उपस्थित रहे।
Published on:
01 Jan 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
