18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मवई क्षेत्र में बिजली समस्या समाधान

बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ग्रामीणों ने दी थी चक्काजाम की चेतावनी

2 min read
Google source verification
power problem solution in mawai area

power problem solution in mawai area

मंडला. जिले के सबसे दूरस्थ अंचल मवई के मोतीनाला क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंचायतों में बिजली की समस्या बनी हुई है। कभी 45 घंटे तो कभी 60-60 घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित होना इन क्षेत्रों के लिए बेहद आम समस्या है जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों का जीवन एवं रोजगार के साथ कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दर्जनों बार आवेदन दिए जा चुके हैं। चाहे स्थानीय प्रशासन हो या जिला प्रशासन या फिर जनसुनवाई या विभागीय कार्यालय। जब कलेक्टर कार्यालय में भी ग्रामीणों के आवेदनों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया तो विवशता में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को लिखित चुनौती दी कि यदि 7 अक्टूबर 2021 तक क्षेत्र में बिजली समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जाता तो 8 अक्टूबर को हाइवे पर चकाजाम किया जाएगा। क्षेत्रवासियों की इस समस्या को 1 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।
बताया गया है कि कलेक्टर ने मवई क्षेत्र की बिजली की समस्या को प्राथमिकता से दूर करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि मवई क्षेत्र की दूरस्थ पंचायतों एवं टोलों में बिजली की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करें। बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों को पानी एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए परेशानी न हो। बिजली के कार्यों के लिए वन विभाग से ली जाने वाली जरूरी अनुमति के लिए तत्काल दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं। इसी प्रकार मवई क्षेत्र की अन्य पंचायतों एवं टोलों में तकनीकि समस्याओं को भी चिन्हित करते हुए उसका तत्काल निराकरण किया जाए।
लगाएं शिविर
विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सीईओ जनपद मवई को निर्देशित किया कि आगामी एक माह तक मवई क्षेत्र के लोगों की बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए समस्या निवारण शिविर आयोजित करें। तकनीकि समस्याओं को भी चिन्हित करते हुए उनका निराकरण करें। कलेक्टर ने ईईपीएचई से बिजली के अभाव में नल-जल योजनाओं के प्रभाव की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली। कहा कि सभी सीईओ जनपद अपने क्षेत्र में भी बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित करें। इसी प्रकार कम वोल्टेज की समस्या एवं अन्य तकनीकि पक्षों को भी चिन्हित करते हुए निराकरण किया जाए।