मंडला. इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया गया। बताया गया कि इसको ईद मिलादुन्नबी कहते है, ये ईद बाकी दो ईदो से बढ़कर है, पूरी दुनिया में जिसने इस्लाम फैलाया एवं शांति का संदेश दिया, उन्ही की याद में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ईद ए मिलाद उन नबी तीसरे महीने में रबी-उल-अव्वल के 12 वें दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर उदयपुर आशिकाना मदीना कमेटी के नौजवानों ने शांति मार्च निकाला। इस दौरान लोगो को फल एवं मिठाई का वितरण किया गया। जूलूस में सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाये गए। देश एवं प्रदेश में शांति और अमन के लिए दुआए की गई। इसमें सभी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया एवं एक दूसरो को ईद की मुबारकबाद दी।
बता दें कि गणेश विसर्जन के चलते जुलूस का समय बीजाडांडी पुलिस के द्वारा निर्धारित किया गया। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान बीजाडांडी थाना प्रभारी वर्षा पटेल एवं पुलिस बल जुलूस के साथ नजर आया। जूलूस मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार मोहल्ला में खत्म हुआ। रात में मजलिस का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ एवं जबलपुर से आय मुकर्रिर द्वारा तकरीर की गई। जिसके बाद लंगर तकसीम किया गया। इस दौरान धनी मोहम्मद, इकबाल अहमद, रमजान मंसूरी, अब्दुल करीम, अब्दुल वकील, अब्दुल गनी, ताहिर भाई, मो दाऊद, गुलाम, उप सरपंच जगदीश यादव, तुलसी मरावी, हैदर अली, सब्बीर भाई, सबिर, इलयास सिद्दीकी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।