9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए दो बार होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

बोर्ड कक्षा के लिए आयुक्त लोक शिक्षण ने जारी किए निर्देश

2 min read
Google source verification
परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए दो बार होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए दो बार होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

मंडला। लोक शिक्षण संचालनालय ने मुख्य परिक्षाओं में परिणाम सुधारने के लिए एक नया प्रयोग किया है। जिसके तहत अब परिक्षार्थियों को पूर्व की अपेक्षा इसी सत्र में दो बार प्री बोर्ड की परीक्षा से गुजरना होगा। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने इस बार हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की दो प्री बोर्ड परीक्षाएं लेने की तैयारी की है। पहली प्री बोर्ड परीक्षा अगले माह जनवरी में और दूसरी फरवरी माह में ली जाएगी। इसी तरह नौवीं और 11वीं की प्री वार्षिक परीक्षा भी ली जा रही है जो जनवरी में होगी। ये परीक्षाएं 13 जनवरी से शुरू हो रही है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय जयश्री कियावत ने इस बारे में सभी डीईओ को निर्देश भी जारी करके इसकी तैयारियां करने को कहा है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है। इन सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लोक शिक्षण संचालनालय से ही भेजे जाएंगे।
पहली प्री बोर्ड परीक्षा 13 से
हायर सेकंडरी 12वीं की पहली प्री बोर्ड परीक्षा 13 जनवरी से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा 25 जनवरी को खत्म होगी, जबकि हाईस्कूल की प्री बोर्ड परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी को खत्म होगी। हाईस्कूल कक्षा में कम प्रश्नपत्र होने से यह परीक्षा कम समय में ही खत्म हो जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 तक चलेगी जबकि हायर सेकंडरी की 12.00 से अपराह्न 3.00 बजे तक के समय में चलेंगी।
प्री वार्षिक परीक्षा 13 से
11वीं कक्षा की प्री वार्षिक परीक्षाएं 13 जनवरी से शुरू हो रही है। इसमें प्रश्नपत्रों की संख्या ज्यादा होने की दशा में यह परीक्षा 25 जनवरी को खत्म होगी। इसी तरह नौवीं की प्री वार्षिक परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होगी और कम प्रश्नपत्र होने की वजहसे 24 जनवरी को खत्म हो जाएगी। इनका समय भी अलग-अलग है। नौवीं की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 और 11वीं की परीक्षा दोपहर 12.00 से अपराह्न 3.00 बजे तक होगी।

बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यो को उपस्थिति के निर्देश
मंडला. बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाने वाली कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं की मुख्य परीक्षा 2020 के आयोजन से सम्बंधित अति आवश्यक बैठक बुधवार को आयोजित की गई थी। जिसमें समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी विद्यालयों को उपस्थित होकर मुख्यालय भोपाल से प्राप्त बीजक में विषयवार छात्र संख्या का मिलान कर हस्ताक्षर करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के निर्देश दिए गए थे किन्तु कतिपय विद्यालय के संस्था प्रमुख अनुपस्थित रहने के कारण शत प्रतिशत विषयवार छात्र संख्या का मिलान नहीं हो पाया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी अनुपस्थित प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि वे अनिवार्य रूप से कार्यालय के परीक्षा कक्ष में उपस्थित होकर अपेक्षित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।