
किसान सम्मेलन की तैयारी शुरु
मंडला। जिले की सभी छ: तहसीलों में 25 फरवरी से किसान सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इन सम्मेलन का अयोजन पूरी गरिमा के साथ किया जाये। अधिकारी सम्मेलन के लिए पूरी व्यवस्थाएँ पुख्ता करेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने किसान सम्मेलन के आयोजन संबंधी बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम समारोह की प्रत्येक व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। श्री जटिया ने कहा कि किसान सम्मेलन के दौरान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने वाले किसान अपनी तहसील के समारोह में ही उपस्थित होंगे ताकि उनको ऋण मुक्ति पत्र और किसान सम्मान पत्र प्रदान किया जा सके। कलेक्टर ने कृषि और बैंक अधिकारियों को कर्ज माफी योजना के तहत होने वाले भुगतान की प्रक्रिया संबंधी व्यवस्थाओं को पूरी तरह पुख्ता रखने के निर्देश दिये। उन्होंने किसान को मिलने वाले ऋण मुक्ति पत्र और एसएमएस की जानकारी की व्यवस्था को भी चाक-चौबंध रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने समारोह स्थल पर सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाने कि बात की। उन्होंने इस कार्यक्रम मे शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को ब्लॉक लेवल पर मींटिग कर स्थानीय समस्याओं को सम्मेलन के पहले निपटा लेेने की सलाह दी। जटिया ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान अन्य सहयोगी विभाग पूर्ण सामंजस्य से कार्य करेेंगे। कलेक्टर ने पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को सावधान करते हुए कहा कि कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी का पूरी गम्भीरता से पालन करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने हितग्राहियों को समारोह तक लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश परिवहन अधिकारी को दिये। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को स्थल पर सुनिश्चित कराने चिकित्सा विभाग की टीम को उपस्थित रहने के निर्देश दिये। जटिया ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हितग्राहियों की समस्त जानकारी पूरी सावधानी के साथ भरी जाये। इससे पहले उन्होंने कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शित पीपीटी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं पर सिलसिलेवार चर्चा भी की।
Published on:
23 Feb 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
