
Quit tobacco and add life
मंडला/मवई। जिस तरह से किशोर-किशोरियों व युवाओं में नशे की तरफ रूझान बढ़ रहा है वह वाकई चिंता का विषय है वह पीढ़ी जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते हैं देश का उज्जवल भविष्य मानते हैं उसे आज नशे के कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है जैसे शिकारी अपने शिकार को और यह एक ऐसी लत है जो व्यक्ति को मौत के दरवाजे तक लाकर छोड़ता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मंडला के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवई में आयोजित किया गया। जिसमें मवई की शैक्षणिक संस्थाओं में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या हाई स्कूल, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ शासकीय नवीन महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। जनजागरूकता रैली ने तंबाकू छोड़ो - जीवन से नाता जोड़ो, नशे को बढ़ावा -मौत को बुलावा जैसे नारों की गूंज संदेश प्रसारित किया।
कार्यक्रम में 88 छात्र-छात्राओं तंबाकू के दुष्प्रभाव, बीमारियां तथा बचाव के तरीकों विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपने मौलिक विचारों एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी कलाकृति की प्रस्तुति दी। वहीं कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं ने लाईफ स्किल के अनेक प्रेरणास्पद सुविचारों को प्रस्तुत किया। काउंसलर पंकज चौरसिया ने बताया कि सभी शालाओं के सामने 100 गज के दायरे में एक पीली रेखा बनाकर तंबाकू मुक्त क्षेत्र लिखने का प्रावधान है। किशोरों में नशे की लत के संभावित कारण, सावधानियां व बचाव के तरीके सहित ओरल हेल्थ, ब्रशिंग टेक्निक तथा नशे के कारण शरीर के रक्त में हीमाग्लोबिन की कमी, लत से बचने के विभिन्न उपायों पर जानकारी दी गई।
जिला चिकित्सालय से पहुंचे जिला समन्वयक आरके एसके डॉ अभिषेक मिश्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी हिमांशु मेहरा, करूणा मार्को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई खंड चिकित्सा अधिकारी मवई नैनू इंडोलिया के मार्गदर्शन में कमलेश नारंग, डॉ उमेश उईके ने तंबाकू के विभिन्न रूप में उपयोग, इसमें उपस्थित 4000 जहरीले व हानिकारक तत्वों व इनसे होने वाली बीमारियों तथा कोटपा एक्ट के अंतर्गत बताया कि विज्ञापन का प्रतिशोध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन अधिनियम 2003 की धारा 6ब के तहत शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है दोषी पाये जाने पर 200 रुपए के जुर्माने के प्रावधान की विस्तार से जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के कुशल प्रशिक्षक शीनू राठौर, दुर्गेश धुर्वे, संजय धुर्वे, आरती परस्ते, नम्रता भारद्वाज ने समस्त गतिविधियों के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अतिथि शिक्षक एजाज खान ने किया। चित्रकला में मोक्षराज चक्रवर्ती, चित्रा साकत, मेघा धुर्वे, निबंध में हर्षिता श्रीवास, शिल्पा श्रीवास, दीपक चक्रवर्ती, भाषण में भागरती धुर्वे, मंजूलता-छोटी धुर्वे तथा यशोदा सारीवान ने प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा विजेताओं को टिफिन बॉक्स प्रदान किए गए।
Published on:
13 Feb 2019 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
